सोमवार, 15 फ़रवरी 2016

➨ करेंट अफेयर्स {JANUARY 2016}


1. पहली बार अमेरिका में ही मस्जिदों का दौरा वहां का कौन सा राष्ट्रीय नेता करेगा? – बराक ओबामा
2. वर्ष 2016 में अर्द्ध कुम्भ मेला कहाँ आयोजित किया जा रहा है? – हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में
3. दूसरी बार श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने वाले क्रिकेटर का क्या नाम है? – ग्राहम फोर्ड
4. फरवरी 2016 में भारत में जन्में किस मशहूर पाकिस्तानी साहित्यकार का निधन हुआ? – इंतिजार हुसैन
5. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार किस देश के खिलाफ टी20 श्रंखला जीत कर इतिहास रचा? – आस्ट्रेलिया
6. जर्मनी के एडॉल्फ हिटलर की पुस्तक मीन केम्फ (Mein Kampf) का नया व्याख्यायित अंक किस शीर्षक से जनवरी 2016 में प्रकाशित हुआ? – हिटलर, मीन केम्फ-ए क्रिटिकल एडीशन (Hitler, Mein Kampf – A Critical Edition)
7. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा द्यारा जनवरी 2016 को किस व्यक्ति की स्मृति में 150 रुपये मूल्य का सिक्का जारी किया गया?-लाला लाजपत राय
8. भारत ने जनवरी 2016 को चांदीपुर (ओडिशा) में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से स्वदेश में विकसित किस मिसाइल का परीक्षण किया?-आकाश
9. जनवरी 2016 में उत्तर कोरिया ने किस बम का परीक्षण किया? – हाइड्रोजन बम
10. किसे उत्तर प्रदेश का नया लोकायुक्त नियुक्त किया गया है? – संजय मिश्र
11. प्रसिद्ध उपन्यासकार गौरा पन्त 'शिवानी' की पुत्री लेखिका मृणाल पांडे की किस नवीनतम पुस्तक का विमोचन नई दिल्ली में जनवरी 2016 में हुआ? – ध्वनियों के आलोक में स्त्री
12. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की नयी सूची के अनुसार दुनिया में कम भ्रष्टाचार देश कौन सा है? – डेनमार्क
13. उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्ति किस समिति ने जनवरी 2016 में प्रस्तुत की गई अपनी रिपोर्ट में राजनेताओं (मंत्रियों) एवं नौकरशाहों को बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) में प्रमुख पदों पर नियुक्ति न करने की संस्तुति की है? – जस्टिस आर. एम. लोढ़ा समिति
14. किस मोटर साइकिल निर्माता कम्पनी ने युद्धपोत आईएनएस विक्रांत के लोहे से बाइक बनाने की घोषणा की है? –बजाज
15. किस अनुच्छेद के तहत केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की? – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत
16. भारत में 9वां राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया? – 24 जनवरी
17. जनवरी 2016 को पुर्तगाल में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले व्यक्ति क्या नाम? – मार्सेलो रेबोले डिसूजा
18. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी पांच मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में किसे मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया? – रोहित शर्मा
19. अभी हाल में ट्विटर इंक की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर किसे नियुक्त किया गया है? – लेस्ली बरलैंड
20. हाल में पाया गया वह वायरस जिसके प्रभाव के कारण नवजात शिशुओं के सिर छोटे होते हैं? – जीका ।