इतिहास में आजः 5 नवंबर
आज ही के दिन इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को फांसी की सजा सुनाई गई थी. सद्दाम हुसैन को कोर्ट ने 1982 में दुजैल में 148 लोगों की हत्या के लिए दोषी ठहराया था.
5 नवंबर 2006 को सद्दाम हुसैन को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी. सद्दाम पर 148 लोगों की हत्या का अपराध साबित हुआ था. कोर्ट ने सद्दाम के अलावा उनके सौतेले भाई बरजान अल तिकरिती और इराक के पूर्व न्यायाधीश अवाद हामिद अल बंदर को भी मौत की सजा दी थी. इसी मामले में पूर्व उपराष्ट्रपति ताहा यासीन रामादान को उम्रकैद और तीन अन्य लोगों को 15 साल जेल की सजा दी गई थी. 30 दिसंबर 2006 को बकरीद के दिन सद्दाम हुसैन को फांसी पर लटका दिया गया था.
दुजैल कांड के अलावा सद्दाम पर हजारों कुर्द लोगों की हत्या का भी आरोप था. नरसंहार के इस मामले में भी सद्दाम पर मुकदमा चल रहा था. 1990 में कुवैत पर इराकी हमले के बाद से ही सद्दाम की मुश्किलें शुरू हो गई थीं. अप्रैल 2003 में अमेरिकी हमले के बाद सद्दाम इराक की सत्ता से बेदखल कर दिए गए. 28 अप्रैल 1937 को जन्मे सद्दाम हुसैन ने इराक पर करीब 25 साल तक राज किया.