करेंट अफेयर्स क्विज: 12 दिसम्बर 2015
1. किस खिलाड़ी ने 11 दिसम्बर 2015 को नई दिल्ली में आयोजित 59 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के महिला वर्ग में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का स्वर्ण पदक जीता ?
a) तेजस्विनी सावंत
b) अदिति सिंह
c) एलिज़ाबेथ सुसान कोशी
d) अंजुम मोदगिल
2. किस राष्ट्रीय आयोग ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में 11 दिसंबर 2015 को उसे स्थायी और सांविधिक निकाय बनाने की सिफारिश की ?
a) राष्ट्रीय हरित आयोग
b) राष्ट्रीय शिक्षा आयोग
c) राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग
d) राष्ट्रीय विकलांग आयोग
3. किस राष्ट्रीय अधिकारी की वेबसाइट पर 11 दिसंबर 2015 को बच्चों के खंड का आरंभ किया गया ?
a) वित्त मंत्री की वेबसाइट
b) राष्ट्रपति की वेबसाइट
c) प्रधानमंत्री की वेबसाइट
d) गृह मंत्री की वेबसाइट
4. किस लेखक को 10 दिसंबर 2015 को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए प्रख्यात मेलर प्राइज़ से सम्मानित किया गया ?
a) सलमान रुश्दी
b) डॉन डीलिल्लो
c) टोनी मॉरिसन
d) जॉयस कैरोल
5. भारत के किन दो शहरों को 11 दिसंबर 2015 को पहली बार यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ ज्ञानसागर नेटवर्क में शामिल किया गया ?
a) दिल्ली एवं आगरा
b) मुंबई और अगरतला
c) चंडीगढ़ और अमृतसर
d) वाराणसी और जयपुर
6. भारतीय महिला साइकिल खिलाड़ी जिन्हें 10 दिसंबर 2015 को यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनल द्वारा जारी वर्ल्ड एलीट वीमेन रैंकिंग में चौथा स्थान प्राप्त हुआ ?
a) देबोरा हेरल्ड
b) जैमी इर्कसन
c) ऊषा त्रिपाठी
d) केरेन विंड्सन
7. डू पौंट ने किस कंपनी के साथ 11 दिसम्बर 2015 को विलय की घोषणा की ?
a) वेल नैंस
b) डो केमिकल
c) रश ऑवर
d) ऑटो ज़ोन्स
8. किस देश ने 11 दिसंबर 2015 को अपनी पहली यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व ज्ञान इनले झील सागर का शुभारंभ किया ?
a) श्रीलंका
b) बांग्लादेश
c) म्यांमार
d) पाकिस्तान
9. अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग ज्ञानसागर लिमिटेड ने 11 दिसम्बर 2015 को 112 साल पुराने किस समाचार पत्र का अधिग्रहण करने पर सहमति जताई ?
a) इंडियन पोस्ट
b) साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट
c) न्यूयॉर्क टाइम्स
d) वर्ल्ड न्यूज़
10. किस कंपनी ने 11 दिसम्बर 2015 को वर्ष 2015 का एजिस ग्राहम बेल अवार्ड प्राप्त किया ?
a) विप्रो
b) टाइम्स ग्रुप
c) याहू
d) फेसबुक
उत्तर: 1-c 2-c 3-b 4-a 5-d 6-a 7-b 8-c 9-b 10-a