1. 15 दिसंबर 2015 को चीन में आयोजित 14वीं शंघाई सहयोग संगठन बैठक में भारत की ओर से किसने भाग लिया ?
a) जनरल वी के सिंह
b) मोहित पांडे
c) दिवाकर दास
d) आशुतोष प्रधान
2. किसे 15 दिसंबर 2015 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का मुख्य अधिकारी नियुक्त किया गया ?
a) अनिल कुमार
b) राम नारायण मिश्र
c) ए के जैन
d) विपिन गांगुली
3. किस ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी ने 15 दिसंबर 2015 को हिंदी एवं तेलगु भाषाओँ में अपनी मोबाइल वेबसाइट आरंभ की ?
a) रेडिफ़ डॉटकॉम
b) मिन्त्रा डॉटकॉम
c) स्नैपडील डॉटकॉम
d) शॉपक्लूज़ डॉटकॉम
4. 56 किलोग्राम श्रेणी के किस भारतीय मुक्केबाज को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा ज्ञान छात्रवृत्ति सागर के लिए चयनित किया गया ?
a) गौरव बिधूड़ी
b) सुमित सांगवान
c) संदीप राजपाल
d) शिवा थापा
5. किस महिला खिलाड़ी ने 15 दिसंबर 2015 को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ?
a) अपूर्वी चंदेला
b) गीताक्षी दीक्षित
c) अंजुम मुदगिल
d) गायत्री बंसल
6. विदेश मंत्रालय ने 15 दिसम्बर 2015 को निम्न में से किसे ज्ञान मालदीव सागर के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया ?
a) अखिलेश यादव
b) अखिलेश मिश्रा
c) वीरेंद्र सिंह
d) अजीत सिन्हा
7. सऊदी अरब की सरकार ने 15 दिसम्बर 2015 को आतंकवाद से लड़ने के लिए एक सैन्य गठबंधन के गठन की घोषणा की है. इस गठबंधन का मुख्यालय कहां होगा ?
a) रियाद
b) काबुल
c) इस्लामाबाद
d) बेसिन
8. इलाहबाद उच्च न्यायालय ने निम्न में से किसे 16 दिसम्बर 2015 को उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त के रूप में नियुक्त किया?
a) ए के सिन्हा
b) अखिलेश मिश्रा
c) वीरेन्द्र सिंह
d) अजीत सिन्हा
9. सड़क सुरक्षा पर राधाकृष्णन ज्ञान सागर पैनल की सिफारिशें सर्वप्रथम किस राज्य में लागू की गयी?
a) यूपी
b) दिल्ली
c) हरियाणा
d) केरल
10. जगुआर लैंडरोवर, अपना कारोबार बढ़ाने के लिए किस देश में में एक अरब पाउंड निवेश करेगी?
a) चीन
b) स्लोवाकिया
c) c.भूटान
d) d.नेपाल
11. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने किन दवा कंपनियों को क्रॉनिक हेपेटाइटिस सी की दवा डैक्लाट्सविर का जेनेरिक ज्ञान वर्जन भारत में बेचने की इजाजत दी है?
a) नैटको फार्मा और हेटेरो को
b) सन फार्मा और रेनबेक्सी को
c) सिप्ला और मानवी फार्मा
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
12. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण में 15 दिसंबर 2015 को किस सीमा तक मौद्रिक अपील का अधिकार दिए जाने की घोषणा की?
a) 8 लाख रूपए
b) 9 लाख रूपए
c) 10 लाख रूपए
d) 11 लाख रूपए
13. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 15 दिसंबर 2015 को चार भारतीय मुक्केबाज को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया.इनमें से कौन उन चार चयनित मुक्केबाजों में से एक नहीं है ??
a) शिवा थापा
b) मंदीप जांगड़ा
c) गौरव बिधूड़ी
d) सूरज सांगवान
14. निम्न में से किस संस्था ने दिसंबर 2015 में देश के 17 शहरों के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचनांक (एनएक्यूआई) से पाए आँकड़ों का विश्लेषण जारी किया?
a) ग्रीनपीस इंडिया
b) मदर इंडिया
c) विश्व बैंक
d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
15. किस राज्य के राज्यपाल ने 15 दिसंबर 2015 को राजस्व संहिता (संशोधन) अध्यादेश-2015 को मंजूरी प्रदान की ?
a) बिहार
b) झारखण्ड
c) उत्तर प्रदेश
d) उड़ीसा
उत्तर: 1-a 2-c 3-c 4-d 5-a 6-b 7-a 8-c 9-b 10-b 11-a 12-c 13-d 14-a15-c