सोमवार, 25 जनवरी 2016

🌟 राष्ट्रीय मतदाता दिवस विवरण 🌟

🌟🌷 राष्ट्रीय मतदाता दिवस- स्टार जी के गृप 🌷🌟

▪भव्यराजसिंह राठोड

🌟 राष्ट्रीय मतदाता दिवस विवरण 🌟

🎯🌟'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' भारत में मनाए जाने वाले महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय दिवसों में से एक है।

🌟तिथि # प्रत्येक वर्ष '25 जनवरी'

🌟देश # भारत

🌟मुख्य उद्देश्य # इस दिवस का उद्देश्य देश में मतदाताओं की संख्या बढ़ाना, विशेषकर नए मतदाताओं को इससे जोड़ना है।



🌟अन्य जानकारी # 'राष्‍ट्रीय मतदाता दि‍वस' के सि‍लसले में निर्वाचन आयोग समूचे देश में शि‍क्षि‍त मतदाताओं, वि‍शेष रूप से युवाओं और महि‍लाओं को आकर्षि‍त करने के लि‍ए व्‍यापक और सुव्‍यवस्‍थि‍त मतदाता शि‍क्षा और मतदान भागीदारी अभि‍यान चलाता है।

🌟🌷 राष्ट्रीय मतदाता दिवस (अंग्रेज़ी: National Voters Day)🌷🌟

🎯🌟 भारत में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। इस महत्त्वपूर्ण दिवस का आयोजन सभी भारतवासियों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है और साथ ही यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है।

🌟शुरुआत🌟⤵

🎯🌟'भारत निर्वाचन आयोग' का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था। 'भारत सरकार' ने राजनीतिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस '25 जनवरी' को ही वर्ष 2011 से 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के रूप में मनाने की शुरुआत की थी।

🌟 उद्देश्य 🌟⤵

🎯🌟 25 जनवरी, 2015 को 'सरल पंजीकरण और सरल सुधार' थीम के साथ पाँचवाँ 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' है।

🎯🌟 'राष्‍ट्रीय मतदाता दि‍वस' के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्‍य अधि‍क मतदाता, वि‍शेष रूप से नए मतदाता बनाना है। इसके लि‍ए इस अवसर को सार्वभौम वयस्‍क मतदान को पूर्ण वास्‍तवि‍कता बनाना और इस प्रकार भारतीय लोकतंत्र की गुणवत्‍ता को बढ़ाना है। यह दि‍वस मतदाताओं में मतदान प्रक्रि‍या में कारगर भागीदारी के बारे में जानकारी फैलाने के रूप में भी प्रयोग कि‍या जाता है।

🌟🌷 राष्‍ट्रीय मतदाता समारोह 🌷🌟⤵⤵

🎯🌟 पूर्व राष्‍ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने वर्ष 2012 में विज्ञान भवन में द्वि‍तीय राष्‍ट्रीय मतदाता समारोह की अध्‍यक्षता की थी और दिल्ली के नए एवं पंजीकृत 20 मतदाताओं को सचि‍त्र मतदाता पहचान पत्र प्रदान किये। ये मतदाता समाज के वि‍भि‍न्‍न वर्गों से लि‍ए गए थे और उन्‍हें एक बैज भी दि‍या गया था, जि‍स पर अंकि‍त था "मतदाता होने का गर्व - मतदान के लि‍ए तैयार"। इस अवसर पर उपस्‍थि‍त सभी लोगों को 'राष्‍ट्रीय मतदाता दि‍वस' की शपथ भी दिलाई गई। डॉ. कलाम ने ज़िला नि‍र्वाचन अधि‍कारि‍यों (डीईओ), पुलि‍स अधीक्षकों (एसपी) को सर्वोत्‍तम नि‍र्वाचन प्रक्रि‍या अपनाने के लि‍ए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों से और डीईओ/एसपी के अलावा अन्‍य अधि‍कारि‍यों को सर्वोत्‍तम नि‍र्वाचन प्रक्रि‍या अपनाने में असाधारण कार्य करने के लि‍ए वि‍शेष पुरस्‍कार से सम्‍मानि‍त किया।

💲🔚🔚🔚🔚🔚🔚🔚🔚💲