बुधवार, 2 सितंबर 2015

QUESTION -ANSWER ABOUT 📚मुगल काल – अकबर📚

1. पानीपथ का द्वितीय युद्ध कब और किसके बीच
लड़ा गया ?
.►-1556 ई. में अकबर और हेमू विकमादित्य के बीच ।

2. पानीपथ का द्वितीय युद्ध में किसकी जीत हुई ?
.►-अकबर

3. अकबर का जन्म कब और कहां हुआ ?
.►-सन् 1542 ई. में हुमायूं के प्रवास के दौरान अमरकोट में
राणा बीरसाल के महल में अकबर का जन्म हुआ ।

4. किसके संरक्षण में अकरब ने 1560 ई. तक शासन किया ?
.►-बैरम खां

5. सिंहासन पर बैठते ही अकबर ने कौन सा युद्ध लड़ा और जीता ?
.►-पानीपथ की दूसरी लड़ाई

6. अकबर ने कौन-सा कर समाप्त कर दिया ?
.►-जजिया

7. अकबर ने सबसे पहले समुद्र कहां देखा ?
.►-गुजरात विजय के दौरान

8. गुजरात विजय के दौरान अकबर किन विदेशियों से
मिला ?
.►-पुर्तगाली

9. हल्दीघाटी का प्रसिद्ध युद्ध कब और किसके बीच हुआ ?
.►-1576 ई. में अकबर के सेनापति राजा मानसिंह ने
महाराणा प्रताप को हराया ।

10. महाराणा प्रताप कहां का राजा था ?
.►-मेवाड़

11. बाबर के पिता का क्या नाम था ?
.►-उमरशेख मिर्जा

12. कुतलुगनिगार खानम किसकी माता का नाम था ?
.►-बाबर

13. पानीपथ की पहली लड़ाई किसके बीच हुई थी ?
.►-इब्राहिम लोदी और बाबर

14. पानीपथ की पहली लड़ाई कब लड़ी गई ?
.►-1526 ई.

15. इब्राहिम लोदी को हराकर बाबर ने किस वंश की नींव रखी ?
.►-मुगल

16. खानवा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ ?
.►-1527 ई. में राणा सांगा और बाबर के बीच ।

17. बाबर और मेदिनीराय के बीच हुआ युद्ध किस नाम से
जाना जाता है ?
.►-चंदेरी का युद्ध (1528ई.)

18. घाघरा के युद्ध में बाबर ने किसे पराजित किया था ?
.►-महमूद लोदी (इब्राहिम लोदी का भाई)

19. बाबर ने किस भाषा में अपनी आत्मकथा लिखी ?
.►-तुर्की

20. बाबर की आत्मकथा को किस नाम से
जाना जाता है ?
.►-तुजुक-ए-बाबरी (बाबरनामा)

21. अकबर ने शीरीकलम की उपाधि किसे दी ?
.►-अब्दुलसमद

22. जरीकलम की उपाधि से किसे नवाजा गया ?
.►-मुहम्मद हुसैन

23. अकबर ने महाभारत का फारसी अनुवाद किस नाम से करवाया ?
.►-रम्जानामा

24. महाभारत का फारसी में रम्जानामा नाम से किसने
अनुवाद किया ?
.►-बदायूंनी नकीव खां

25. अकबर ने पंचतंत्र का फारसी में अनुवाद किस नाम से करवाया ?
.►-अनवर-ए-सुहैली

26. पंचतंत्र का फारसी अनुवाद अनवर-ए-सुहैली किसने लिखी ?
.►-अबुल फजल

27. अकबर ने भू-राजस्व के लिए कौन सी पद्धति अपनाई ?
.►-दहसाला

28. मनसबदारी प्रथा किसने लागू की ?
.►-अकबर

29. अकबर की मृत्यु कब हुई ?
.►-1605 ई.

30. अकबर के मकबरे का निर्माण किस स्थान पर
किया गया ?
.►-जहांगीर ने आगरा के निकट सिकन्दरा में अकबर
का मकबरा बनवाया ।

31. अकबर के समकालीन कौन से सूफी संत थे ?
.►-शेख सलीम चिश्ती

32. बीरबल की मृत्यु कैसे हुई ?
.►-युसुफजाइयों के विद्रोह को दबाने में ।

33. अकबर के महत्वपूर्ण कार्य
.►- कार्य – वर्ष
दासप्रथा का अंत – 1562
तीर्थ यात्रा कर समाप्त – 1563
जजिया कर समाप्त – 1564
फतेहपुर सीकरी की स्थापना एवं
राजधानी आगरा का वहां स्तानांतरण – 1571
इबादतखाने की स्थापना – 1575
इबादतखाने में सभी धर्मो के लोगों को प्रवेश – 1578
मजहर की घोषणा – 1579
दीन-ए-इलाही की स्थापना – 1582
इलाही संवत् की शुरुआत – 1583
राजधानी लाहौर स्थानांतरित – 1585
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹