दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे कैसे हम Pen Drive की Speed को और अधिक बढ़ा सकते है यह बहुत आसन है. आपको पसंद आएगा......
आप यह बात जानते है की Pen-Drive एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है और यह Hardware और Software की मदद से बना है सभी कंपनिया अलग-अलग गति और भंडारण वाले Pen-Drive बनाती है पर अधिक पैसे कमाने के लिए इनके मूल्य भी गति और भंडारण के अनुसार अलग-अलग रखती है जो सस्ते होते है उनके कम फायदे होते है और जो अधिक महंगे होते है उनके अलग ही फायदे होते है जिसमे सबसे एहम है इनकी गति जब भी कोई भी फाइल या डाटा एक कंप्यूटर से दुसरे में Copy/Paste करते है तो हमे इसकी गति का अंदाज हो जाता है अधिकतर इनकी गति बहुत कम होती है वैसे इनकी Copy/Paste गति का कारण आपका डाटा फाइल से भी होता है जैसे यदि आप कोई गाना Copy/Paste करते है तो वह जल्दी होगा और यदि उसी आकार का कोई Software आप Copy/Paste करेंगे तो समय लेगा इस Tips की मदद से में आपको अपने Pen-Drive की Copy/Paste गति बढ़ाने का तरीका बता रहा हु जो काफी लोगों ने उपयोग किया है और अच्छे परिणाम आयें है आप भी करके देखें !
Best Way Speed Up Your Pen Drive Learn in Hindi
1. सबसे पहले आपको अपनी Pen Drive को NTFS Format में Format करना है.....
अपनी Pen Drive को अपने कंप्यूटर से जोड़े
My Computer में Pen Drive वाले Icon पे Right Click करे और Format Option पे Click करे...उसके बाद आपके सामने Format Dialog Box खुलेगा...वहां से File System से निचे Drop Down List पे Click करके NTFS को चुने और Format Button पे Click कर दे !
2. नियमित रूप से त्रुटियों की जाँच करे
अपनी Pen Drive को अपने कंप्यूटर से जोड़े
My Computer में Pen Drive वाले Icon पे Right Click करे और 'Properties' पे Click करे...
उसके बाद आपके सामने Dialog Box खुलेगा...वहां से Tools को चुने ! और Check Now Buttton पे Click करे यदि आप Windows 7 उपयोग में ले रहे है एक और Dialog Box आपके सामने आएगा!
ऊपर दिए हुए बॉक्स में दोनों Option को Select करके Start Button को दबाये !
कुछ समय बाद यह आपको अपनी Pen Drive के Errors को चेक करके और फिक्स करके आपको बता देगा !