📚G.K📚
1. 'मिल्क ऑफ़ मैग्निशिया' क्या होता है?
-- मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
2. निम्न में से कौन-सी अश्रु गैस है?
-- क्लोरोपिक्रिन
3. निम्न में से कौन वायु को सबसे अधिक
प्रदूषित करता है?
-- कार्बन मोनोक्साइड
4. कोई भी गैस निम्न स्थिति में आदर्श गैस
के रूप में व्यवहार करती है?
-- निम्न दाब और
उच्च ताप
5. निम्नलिखित में से किसमें एन्जाइम्स नहीं
पाए जाते हैं?
-- विषाणु
6. एडवर्ड जेनर ने किसकी खोज की थी?
-- चेचक का टीका
7. एड्स होने का क्या कारण है?
-- T-4
लिम्फोसाइट्स की कमी
8. एड्स वायरस क्या होता है?
-- एक सूची आर.एन.ए.
9. शैवालों की कोशिका भित्ति किस
पदार्थ की बनी होती है?
-- सेल्यूलोज
10. लाल सागर का लाल रंग निम्नलिखित में
से किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
-- शैवाल
11. गलगण्ड रोग से कुछ समुद्री खरपतवार खाने
से बचा जा सकता है, क्योंकि इसमें पाया
जाता है
-- आयोडीन
12. पेनीसिलीन की खोज किसने की थी?
-- अलेक्ज़ेण्डर फ्लेमिंग ने
13. लाइकेन निम्न में से किसके सूचक होते हैं?
-- वायु प्रदूषण के
14. कुनैन किससे प्राप्त होता है?
-- सिनकोना से
15. फूलगोभी का खाने योग्य भाग कौन-
सा होता है?
-- पुष्पक्रम
16. सामान्यत: अंकुरण के लिए किसकी
आवश्यकता नहीं होती है?
-- प्रकाश
17. 'तना काट' आमतौर पर किसके प्रवर्धन के
लिए प्रयोग किया जाता है?
-- गन्ना
18. नारियल का खाने योग्य भाग कौन-सा
होता है?-- भ्रुणपोष
19. आम के पौधे का वानस्पतिक नाम क्या
है?
-- मेन्जीफेरा इण्डिका
20. निषेचन क्रिया क्या है?
-- एक नर युग्मक
का अण्डाणु से संयोजन
21. संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है?
-- रेफ्लेसिया
22. जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे
महत्त्वपूर्ण अंग कौन-सा है?
-- पुष्प
23. मानव शरीर में रक्त का शुद्धीकरण कहाँ
पर होता है?
-- वृक्क में
24. सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का मुख्य कार्य
क्या है?
-- रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
25. राजस्थान में ताँबे का विशाल भण्डार
किस क्षेत्र में स्थित है?
-- खेतड़ी क्षेत्र में
26. भारत की प्रमुख धान्य फ़सल कौन-सी है?
-- चावल
27. पत्तियों के दो मुख्य कार्य होते हैं
-- प्रकाश संश्लेषण व वाष्पोत्सर्जन
28. डॉक्टर, चित्रकार, शिल्पकार आदि के
द्वारा उपयोग किये जाने वाले कैल्सियम सल्फ़ेट
का लोकप्रिय नाम क्या है?
-- प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
29. सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी
धातु मिलायी जाती है?
-- ताँबा
30. निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु
कौन-सी है?
-- ओस्मियम
31. निम्न में से आग बुझाने वाली गैस कौन-
सी है?
-- कार्बन डाइऑक्साइड
32. रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक
होता है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं
-- कार्बन डाइऑक्साइड
33. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा
तत्व होता है
-- ऑक्सीजन
34. टमाटर सॉस में पाया जाता है
-- ऐसीटिक अम्ल
35. 'बायोलॉजी' के जन्मदाता के रूप में किसे
जाना जाता है?
-- अरस्तू
36. किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया
जाता है?
-- मूंगफली
37. कोशिका को एक निश्चित रूप कौन
प्रदान करती है?
-- कोशिका भित्ति
38. पत्तियों को हरा रंग किसके द्वारा
प्राप्त होता है?
-- क्लोरोप्लास्ट
39. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी
संस्थान कहाँ स्थित है?
-- नागपुर में
40. 'भूरी क्रांति' किससे संबंधित है?
-- उर्वरकों के उत्पाद से
41. मादा पशुओं में बच्चे पैदा होते समय कौन-
सा हॉर्मोन अधिक सक्रिय होता है?
-- ऑक्सीटोसिन
42. भारत का कौन-सा राज्य 'एशिया की
अण्डे की टोकरी' के नाम से जाना जाता है?
-- आन्ध्र प्रदेश
43. "भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान"
कहाँ स्थित है?
-- बरेली
44. 'लाल क्रांति' किससे संबंधित है?
-- माँस उत्पादन से
45. मुर्गियों की सबसे ख़तरनाक बीमारी
कौन-सी है?
-- रानीखेत
46. दूध का घनत्व किस यंत्र की सहायता से
ज्ञात किया जाता है?
-- लैक्टोमीटर
47. भारत में सर्वाधिक पशुधन किस राज्य में
पाया जाता है?
-- उत्तर प्रदेश
48. निम्नलिखित में से किसके दूध में वसा की
सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है?
-- रेण्डियर
49. 'गरीबों की गाय' के नाम से किसे
जाना जाता है?
-- बकरी
50. दुधारु गाय की मुख्य पहचान क्या होती
है?
-- अयन पूर्ण विकसित होता है।,दुग्ध
नलिका उभरी रहती है।,दुग्ध नलिका टेढ़ी-मेढ़ी
होती है।
51. भारत में सबसे ज़्यादा बकरियाँ किस
राज्य में पायी जाती है?
-- उत्तर प्रदेश
52. ऊन के लिए विख्यात पशु 'पश्मीना' क्या
है?
-- बकरी
53. किस स्तनधारी के दूध में जल की मात्रा
सबसे कम होती है?
-- मादा हाथी
54. 'केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र' कहाँ
स्थित है?
-- देहरादून
55. मनुष्य के शरीर में 'एण्टअमीबा
हिस्टोलिटिका' कहाँ पाया जाता है?
-- आँत