रविवार, 6 सितंबर 2015

👉विश्व मे संस्कृत का महत्व

👉दुनिया के 97% भाषा संस्कृत से प्रभावित है
--:UNO
👉6th और 7th generation के सुपर कंप्यूटर संस्कृत मेनं बनाये जा रहे है। जो 2032 तक तैयार हो जायेंगे
-- नासा
👉सुपर कंप्यूटर में मैथमेटिकल कैलकुलेशन संस्कृत में होता है इंग्लिश में नहीं।
-- नासा
👉संस्कृत दुनिया की सबसे स्पष्ट भाषा है।
-- नासा

👉संस्कृत में दो अरब से अधिक शब्द है। आप अपनी बात दुनिया के किसी भाषा की तुलना में सबसे कम शब्दों में कह सकते है।
--- कैंब्रिज यूनिवर्सिटी

👉भविष्य में संस्कृत की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए.. ब्रिटेन और आयरलैंड के schools में संस्कृत को कंपल्सरी कर दिया गया है।

👉नासा संस्कृत में लिखी हुई 5,000 पांडुलिपियो और पत्रों पर रिसर्च कर रहा है।

हमारे देश में विद्यार्थियो को संस्कृत पड़ने में बोझ लगता है ।
और अन्य देशो में संस्कृत को पड़ाया जा रहा है ।