बुधवार, 2 सितंबर 2015

Question -Answer About 📚मुगल काल – औरंगजेब📚

1. औरंगजेब का जन्म कहां हुआ था ?
.►-उज्जैन के दोहद नामक स्थान पर ।

2. बादशाह बनने से पहले औरंगजेब कहां का गवर्नर था ?
.►-दक्कन

3. औरंगजेब ने कितनी बार अपना राज्याभिषेक करवाया ?
.►-दो बार ।

4. औरंगजेब किस नाम से सिंहासन पर बैठा ?
.►-औरंगजेब आलमगीर

5. गद्दी पर बैठने के बाद औरंगजेब ने कौन-सा कर समाप्त कर दिया ?
.►-राहदारी और पानदारी

6. औरंगजेब ने किसकी सलाह से इस्लामी ढंग से शासन किया ?
.►-उलेमा

7. मीर मुहम्मद हाकिम कौन थे ?
.►-औरंगजेब के गुरू

8. औरंगजेब किस धर्म को मानता था ?
.►-सुन्नी

9. औरंगजेब ने अकबर द्वारा शुरू किए गए किस उत्सव को समाप्त कर दिया ?
.►-नौरोज उत्सव तथा झरोखा दर्शन

10. औरंगजेब ने राज्य की गैर-मुस्लिम जनता पर कौन-सा कर लगाया ?
.►-जजिया

11. हिंदू त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर किसने रोक लगाई ?
.►-औरंगजेब

12. अपने व्यक्तिगत चारित्रिक गुणों के कारण औरंगजेब
को किस नाम से जाना जाता था ?
.►-जिंदा पीर

13. औरंगजेब ने अपनी बेगम के आग्रह पर ताजमहल
की प्रतिकृति का निर्माण कहां करवाया ?
.►-औरंगाबाद

14. ताजमहल की प्रतिकृति को किस नाम से
जाना जाता है ?
.►-बीवी का मकबरा या द्वितीय ताजमहल (1679ई.)

15. औरंगजेब की मृत्यु कब हुई ?
.►-1707 ई.

16. औरंगजेब को कहां दफनाया गया ?
.►-दौलताबाद में स्थित फकीर बुहरानुद्दीन की कब्र के आहते में ।

17. औरंगजेब के समय कौन-कौन से विद्रोह हुए ?
.►-जाट विद्रोह, सतनामी विद्रोह, राजपूत विद्रोह और सिक्ख विद्रोह ।
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹