दोहा बैंक का अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप के साथ एग्रीमेंट:
गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) देशों और भारत में बिजनेस मौके बनाने के लिए दोहा बैंक ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप के साथ एक एग्रीमेंट किया है। जीसीसी देशों में सऊदी अरब, कुवैत, यूनाइटेड अरब अमीरात, कतर, बहरीन और ओमान शामिल हैं।
विश्व के सबसे छोटे कद के व्यक्ति चंद्र बहादुर डांगी का निधन:
विश्व में सबसे छोटे कद के व्यक्ति चंद्र बहादुर डांगी का 3 सितंबर 2015 को अमेरिका के सामोआ नामक स्थान पर निधन हो गया. वे 75 वर्ष के थे.
टू द ब्रिंक एंड बैक : इण्डियाज 1991 स्टोरी : जयराम रमेश
पूर्व केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयराम रमेश द्वारा लिखित पुस्तक टू द ब्रिंक एंड बैक : इण्डियाज 1991 स्टोरी सितम्बर के पहले सप्ताह में चर्चे में रही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 सितंबर 2015 को बदरपुर-फरीदाबाद (हरियाणा) मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया. इस मेट्रो रेल खंड को वॉयलेट लाइन (लाइन-6) के नाम से भी जाना जाता है.
अमृता आयुर्विज्ञान संस्थान कोच्चि का अंग प्रत्यारोपण उत्कृष्टता केंद्र राष्ट्र को समर्पित:
केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी एवं पृथ्वी-विज्ञान मंत्री डॉ.हर्षवर्धन 8 सितंबर, 2015 (मंगलवार) को अमृता आयुर्विज्ञान संस्थान, कोच्चि के अंग प्रत्यारोपण उत्कृष्टता केंद्र को औपचारिक रूप से राष्ट्र को समर्पित करेंगे।