17 सितंबर ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 260वॉ (लीप वर्ष मे 261 वॉ) दिन है। साल मे अभी और 105 दिन बाकी है।
प्रमुख घटनाएँ
1922- डच साइकिल चालक पीट मोस्कप्स विश्व चैंपियन बना।
1923- बर्कले में भड़की आग ने
कैलिफोर्निया में भीषण तबाही मचायी। इसमें कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के परिसर के उत्तर पड़ोस में सघन रूप से बनाए गए 584 घरों सहित कोई 640 भवन आग की चपेट में आ गए।
जन्म
1922- वंस बॉर्जैली , अमेरिकी लेखक, उपन्यासकार, नाटककार, पत्रकार और निबंधकार
1950 - नरेन्द्र मोदी , प्रधानमंत्री भारत सरकार