सोमवार, 7 मार्च 2016

डेली करेंट अफेयर्स क्विज 7 मार्च 2016.

1. निम्नलिखित देशों में से किस देश ने 6 मार्च, 2016 को मीरपुर, बांग्लादेश में खेले गए एशिया क्रिकेट कप छठी बार जीता ?
a) भारत
b) पाकिस्तान
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका

2. ई-मेल के आविष्कारक जिनका 74 साल की उम्र में 6 मार्च 2016 को निधन हो गया, का क्या नाम था ?
a) स्कॉट एरोंसन
b) महिंद्रा अग्रवाल
c) डेविड पी एंडरसन
d) रे टॉमलिंसन

3. 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों सम्बंधित जांच आयोग  जिसने उत्तर प्रदेश सरकार को क्लीन चिट दे दी है,की अध्यक्षता किसने की है ?
a) न्यायमूर्ति वी के शुक्ला
b) न्यायमूर्ति अरुण टंडन
c) न्यायमूर्ति विष्णु सहाय कुमार
d) न्यायमूर्ति विजय सिंह दौड़ा

4. किस मंत्रालय ने मार्च 2016 में संभावित प्रदूषण के स्तर के आधार पर उद्योगों के लिए चार रंग वर्गीकरण योजना जारी की ?

a) पर्यावरण और वन मंत्रालय
b) भारी उद्योग मंत्रालय
c) वित्त मंत्रालय
d) प्रधानमंत्री कार्यालय

5. किस देश कि पुरुषों और महिलाओं की टीम ने मार्च 2016 में कुआलालंपुर, मलेशिया में आयोजित विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता ?
a) चीन
b) डेनमार्क
c) भारत
d) ब्रिटेन

6. ओलंपियन योगेश्वर दत्त के नेतृत्व में एक 17 सदस्यीय भारतीय कुश्ती टीम 18-20 मार्च 2016 में  किस देश में आयोजित होनेवाली एशियाई ओलंपिक योग्यता टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी?
a) दोहा, कतर
b) अस्ताना, कजाखस्तान
c) कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया
d) कुआलालम्पुर, मलेशिया

7. किस भारतीय बैंक को मार्च 2016 में म्यांमार सरकार द्वारा संचालन लाइसेंस प्रदान किया गया ?
a) बैंक ऑफ बड़ौदा
b) आईसीआईसीआई बैंक
c) भारतीय स्टेट बैंक
d) यस बैंक

8.  किस डोगरी कवयित्री और लेखिका को मार्च 2016 में भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता द्वारा कृतित्व समग्र सम्मान 2015 से सम्मानित किया गया ?

a) नीलमणि फुकन
b) माहिम बोरा
c) पद्मा सचदेव
d) नंदिनी साहू

9. किस भारतीय फुटबॉल क्लब पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा इंडियन सुपर लीग के पदक समारोह का बहिष्कार करने के कारण 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया ?
a) चर्चिल ब्रदर्स
b) सलगांवकर
c) बेंगलुरू एफसी
d) एफसी गोवा

10 अपनी किस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए दीपिका पादुकोण को जी सिने अवार्ड्स 2016 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया ?
a) बाजीराव मस्तानी
b) राम-लीला
c) पिकू
d) नया साल मुबारक हो

उत्तर – 1-a 2-d 3-c 4-a 5-c 6-b 7-c 8-c 9-d 10-c