1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (कैबिनेट) ने 10 मार्च 2016 को तेल एवं गैस का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए किस नीति को मंजूरी प्रदान की ?
a) हाइड्रोकार्बन उत्खानन एवं लाइसेंसिंग नीति
b) कोयला खनन एवं गैस उत्सर्जन
c) गैस संवर्धन एवं स्वर्ण उत्पादन
d) उपरोक्त सभी
2. किसे कोलंबिया में संयुक्त राष्ट्र द्वारा राजनीतिक मिशन का प्रमुख नियुक्त किया गया ?
a) गैरी कास्परोव
b) जीन अर्नोल्ट
c) डीन मूरे
d) यूगो जीन आंद्रे
3. निम्नलिखित में से कौन सी टीम ने ईरानी कप क्रिकेट ख़िताब जीता ?
a) मुंबई
b) हैदराबाद
c) शेष भारत
d) पणजी
4. केंद्र सरकार ने 10 मार्च 2016 को किसे 21वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया?
a) अरविन्द सिंह चौहान
b) आर आर पाटिल
c) देवेश सिन्हा
d) बलबीर सिंह चौहान
5. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 मार्च 2016 को किस योजना के तहत सिंगल सुपर फास्फे्ट (एसएसपी) विनिर्माण इकाइयों के न्यूनतम मापदंड हटाने का निर्णय लिया ?
a) पोषक तत्व आधारित सब्सिडी योजना
b) विशेष आहार सब्सिडी योजना
c) बागवानी पोषण योजना
d) उर्वरक उपयोगिता निर्धारण योजना
6. केंद्र सरकार के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने 9 मार्च 2016 को बड़े आकार के रक्षा उपकरणों के विनिर्माण के लिए किस कंपनी को 12 लाइसेंस प्रदान किये ?
a) बोइंग लिमिटेड
b) टाटा डिफेंस लिमिटेड
c) लार्सन एंड टुब्रो
d) रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
7. भारत ने 9 मार्च 2016 को किस देश के साथ पहली बार 2 अरब डॉलर की ऋण सहायता देने के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
a) बांग्लादेश
b) श्रीलंका
c) पाकिस्तान
d) नेपाल
8. दवा कंपनी ल्यूपिन ने मार्च 2016 को अमेरिका स्थित किस दवा निर्माता कम्पनी के पूर्ण अधिग्रहण की घोषणा की ?
a) रैनबैक्सी
b) फियाल्टा
c) गाविस
d) जॉनसन
9. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सिख गुरुद्वारा अधिनियम, 1925 में पूर्वव्यापी संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी देकर किन सिखों को दी गई छूट को समाप्त करने का आग्रह किया ?
a) सहजधारी सिख
b) कृपाण धारी सिख
c) नामधारी सिख
d) कार्यकारी सिख
10. केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में भारत और किस देश के बीच साइबर स्पेस तथा साइबर अपराध से मुकाबले हेतु समझौते को मंजूरी दी गयी ?
a) पाकिस्तान
b) म्यांमार
c) भूटान
d) संयुक्त अरब अमीरात
11. एक समझौते के साथ कौन सी कम्पनी अगले चार वर्षों तक भारत में होने वाले टेस्ट, वनडे और ट्वंटी-20 मैचों में बीसीसीआई की आधिकारिक पार्टनर बनी?
a) मारुति
b) हुंडई
c) टाटा
d) बीएमडब्ल्यू
12. राज्यसभा ने राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक, 2015 सर्वसम्मति से 9 मार्च 2016 को पारित किया. इसके तहत कितने जलमार्गो को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित करने की घोषणा की गयी ?
a) 105
b) 106
c) 107
d) 108
13. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 मार्च 2016 को खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 में संशोधन को अपनी मंजूरी दी. इससे देश को निम्न में से किस लाभ की आशा जताई जा रही है ?
a) पट्टेदार को जमीन वापिस मिल जाएगी एवं कर भुगतान में सुगमता होगी
b) आयात पर निर्भरता घटेगी जिससे स्वदेशी माल को बढ़ावा मिलेगा
c) कंपनियों के विलय एवं अधिग्रहण के साथ कारोबार में सुगमता आयेगी
d) कारोबार में बिना ऋण माफ़ी के कार्य होता रहेगा
14. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 10 मार्च 2016 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किस अन्तरराष्ट्रीय संस्था द्वारा भारत में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय प्रशिक्षण तथा तकनीकी सहायता केंद्र स्थापित करने के लिए भारत-आईएमएफ बीच समझौते को मंजूरी प्रदान की ?
a) यूनेस्को
b) संयुक्त राष्ट्र
c) आईएलओ
d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
15. अन्तरराष्ट्रीय ब्रांड रिबॉक ने किस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपना ब्राण्ड एंबेसडर बनाने की घोषणा की ?
a) कंगना रनौत
b) प्रियंका चोपड़ा
c) दीपिका पादुकोण
d) आलिया भट्ट
उत्तर – 1-a 2-b 3-c 4-d 5-a 6-d 7-a 8-c 9-a 10-d 11-b 12-b 13-c 14-d 15-a
a) हाइड्रोकार्बन उत्खानन एवं लाइसेंसिंग नीति
b) कोयला खनन एवं गैस उत्सर्जन
c) गैस संवर्धन एवं स्वर्ण उत्पादन
d) उपरोक्त सभी
2. किसे कोलंबिया में संयुक्त राष्ट्र द्वारा राजनीतिक मिशन का प्रमुख नियुक्त किया गया ?
a) गैरी कास्परोव
b) जीन अर्नोल्ट
c) डीन मूरे
d) यूगो जीन आंद्रे
3. निम्नलिखित में से कौन सी टीम ने ईरानी कप क्रिकेट ख़िताब जीता ?
a) मुंबई
b) हैदराबाद
c) शेष भारत
d) पणजी
4. केंद्र सरकार ने 10 मार्च 2016 को किसे 21वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया?
a) अरविन्द सिंह चौहान
b) आर आर पाटिल
c) देवेश सिन्हा
d) बलबीर सिंह चौहान
5. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 मार्च 2016 को किस योजना के तहत सिंगल सुपर फास्फे्ट (एसएसपी) विनिर्माण इकाइयों के न्यूनतम मापदंड हटाने का निर्णय लिया ?
a) पोषक तत्व आधारित सब्सिडी योजना
b) विशेष आहार सब्सिडी योजना
c) बागवानी पोषण योजना
d) उर्वरक उपयोगिता निर्धारण योजना
6. केंद्र सरकार के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने 9 मार्च 2016 को बड़े आकार के रक्षा उपकरणों के विनिर्माण के लिए किस कंपनी को 12 लाइसेंस प्रदान किये ?
a) बोइंग लिमिटेड
b) टाटा डिफेंस लिमिटेड
c) लार्सन एंड टुब्रो
d) रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
7. भारत ने 9 मार्च 2016 को किस देश के साथ पहली बार 2 अरब डॉलर की ऋण सहायता देने के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
a) बांग्लादेश
b) श्रीलंका
c) पाकिस्तान
d) नेपाल
8. दवा कंपनी ल्यूपिन ने मार्च 2016 को अमेरिका स्थित किस दवा निर्माता कम्पनी के पूर्ण अधिग्रहण की घोषणा की ?
a) रैनबैक्सी
b) फियाल्टा
c) गाविस
d) जॉनसन
9. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सिख गुरुद्वारा अधिनियम, 1925 में पूर्वव्यापी संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी देकर किन सिखों को दी गई छूट को समाप्त करने का आग्रह किया ?
a) सहजधारी सिख
b) कृपाण धारी सिख
c) नामधारी सिख
d) कार्यकारी सिख
10. केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में भारत और किस देश के बीच साइबर स्पेस तथा साइबर अपराध से मुकाबले हेतु समझौते को मंजूरी दी गयी ?
a) पाकिस्तान
b) म्यांमार
c) भूटान
d) संयुक्त अरब अमीरात
11. एक समझौते के साथ कौन सी कम्पनी अगले चार वर्षों तक भारत में होने वाले टेस्ट, वनडे और ट्वंटी-20 मैचों में बीसीसीआई की आधिकारिक पार्टनर बनी?
a) मारुति
b) हुंडई
c) टाटा
d) बीएमडब्ल्यू
12. राज्यसभा ने राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक, 2015 सर्वसम्मति से 9 मार्च 2016 को पारित किया. इसके तहत कितने जलमार्गो को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित करने की घोषणा की गयी ?
a) 105
b) 106
c) 107
d) 108
13. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 मार्च 2016 को खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 में संशोधन को अपनी मंजूरी दी. इससे देश को निम्न में से किस लाभ की आशा जताई जा रही है ?
a) पट्टेदार को जमीन वापिस मिल जाएगी एवं कर भुगतान में सुगमता होगी
b) आयात पर निर्भरता घटेगी जिससे स्वदेशी माल को बढ़ावा मिलेगा
c) कंपनियों के विलय एवं अधिग्रहण के साथ कारोबार में सुगमता आयेगी
d) कारोबार में बिना ऋण माफ़ी के कार्य होता रहेगा
14. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 10 मार्च 2016 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किस अन्तरराष्ट्रीय संस्था द्वारा भारत में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय प्रशिक्षण तथा तकनीकी सहायता केंद्र स्थापित करने के लिए भारत-आईएमएफ बीच समझौते को मंजूरी प्रदान की ?
a) यूनेस्को
b) संयुक्त राष्ट्र
c) आईएलओ
d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
15. अन्तरराष्ट्रीय ब्रांड रिबॉक ने किस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपना ब्राण्ड एंबेसडर बनाने की घोषणा की ?
a) कंगना रनौत
b) प्रियंका चोपड़ा
c) दीपिका पादुकोण
d) आलिया भट्ट
उत्तर – 1-a 2-b 3-c 4-d 5-a 6-d 7-a 8-c 9-a 10-d 11-b 12-b 13-c 14-d 15-a