• मूलत: ओलंपिक खेलों की शुरुआत ओलंपिया, ग्रीस में 776 ईसा पूर्व हुई थी
• आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत 1896 में एथेंस (ग्रीस) में हुई थी ।
• 30वें ओलंपिक खेलों का आयोजन वर्ष 2012 में लंदन में हुआ था ।
• 31वें ओलंपिक खेलों का आयोजन वर्ष 2016 में रियो डी जनेरियो (ब्राजील ) में होगा ।
• ओलम्पिक 2012 में भारत 2 रजत और 4 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में 55 वें स्थान पर रहा
• ओलम्पिक 2012 में भारत के लिए पदक विजेता निम्नलिखित हैं :
• विजय कुमार (रजत) : पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में
• सुशील कुमार (रजत) :पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 66 किलो में
• गगन नारंग (कांस्य): पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में
• सायना नेहवाल (कांस्य): बैडमिंटन महिला एकल में
• मैरीकॉम (कांस्य) : मुक्केबाजी महिला में
• योगेश्वर दत्त (कांस्य) : पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 60 किलो में..