1. निम्नलिखित में से कौन से खिलाड़ी ने 28 फरवरी 2016 को जयपुर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग की 50 किलोमीटर पैदल दौड़ में स्वर्ण पदक जीता ?
a) बसंत बहादुर सिंह राणा
b) चंदन सिंह
c) जितेंदर सिंह राठौर
d) कुलविंदर सिंह
2. फ़ोर्ब्स पत्रिका द्वारा 1 मार्च 2016 को जारी विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में मार्क जुकरबर्ग किस स्थान पर रहे ?
a) चौथे
b) पांचवें
c) छठे
d) सातवें
3. ईरान में 29 फरवरी 2016 को घोषित संसदीय चुनावों के परिणाम में किस पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ ?
a) सुधारवादी पार्टी
b) कट्टरपंथी पार्टी
c) नरमपंथी सहयोगियों की पार्टी
d) किसी को नहीं
4. हरियाणा सरकार ने यमुनानगर जिले में स्थित मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की ?
a) दौलताबाद
b) राम नगर
c) प्रेम नगर
d) सरस्वती नगर
5. फ़्रांस के शोधकर्ताओं द्वारा फरवरी 2016 में किये गये एक अध्ययन में ज़िका वायरस द्वारा मस्तिष्क सम्बन्धी किस विकार के होने बारे में जानकारी दी गयी ?
a) गुइलैन बार्र सिंड्रोम
b) हाई कैपटिव सिंड्रोम
c) ड्यूल जेनेटिकल सिंड्रोम
d) डेडली वेक्टर सिंड्रोम
6. बाहरवें दक्षिण एशियाई खेलों की आयोजन समिति ने 2 मार्च 2016 को भारत में किन दो स्थानों पर बनने वाले तिखोर पार्कों (खेलों के शुभंकर) के लिए 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की ?
a) लुधियाना और चंडीगढ़
b) गुवाहाटी और शिलांग
c) दिल्ली और नोएडा
d) जयपुर और जोधपुर
7. वर्ष 2016-17 के बजट में देश में प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना के अंतर्गत कितने जेनेरिक दवाओं के स्टो2र खोले जाएंगे ?
a) 1500
b) 2000
c) 2500
d) 3000
8. जल संसाधन मंत्रालय का कुल संसाधन आवंटन 2015-16 के 7,431 करोड़ रुपये की तुलना में 2016-17 के बजट में बढ़ाकर कितना किया गया ?
a) 12, 517 करोड़ रुपये
b) 11,000 करोड़ रुपये
c) 10,577 करोड़ रुपये
d) 9000 करोड़ रुपये
9. भारतीय रेलवे ने अनारक्षित अनधिकृत टिकटों की सेल रोकने के लिए किस तरह के सिस्टम को आरंभ करने की घोषणा की ?
a) बार कोड तकनीक
b) प्लास्टिक टिकट
c) स्कैनर तकनीक
d) थ्री डी टिकट
10. केरल राज्य फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया ?
a) एमिओबा
b) युलाकर्ला
c) ओज़िवु दिवासठे काली
d) देव देव
11. निम्नलिखित में से कौन से खिलाड़ी ने पांच टी-20 मैंचों में तीन बार मैन ऑफ द मैच बनने का गौरव हासिल किया ?
a) महेंद्र सिंह धोनी
b) विराट कोहली
c) युवराज सिंह
d) आर अश्विन
12. किस देश के वैज्ञानिकों टिम ब्लिस, ग्राहम कॉल्लिंगरिज एवं रिचर्ड मॉरिस ने ग्रेट यूरोपियन ब्रेन रिसर्च प्राइज जीता ?
a) अमेरिका
b) ब्राज़ील
c) चीन
d) ब्रिटेन
13. निम्नलिखित में से कौन से कलाकार हैं जो ऑस्कर अवार्ड विजेता रह चुके हैं एवं उनका बोइसे इडाहो में निधन हो गया ?
a) जॉर्ज केनेडी
b) जॉर्ज कोलनी
c) ओतेहेन रैप्चर
d) जॉर्ज गिब्सन
14. किस पूर्व भारतीय कप्तान को टी-20 मैचों की श्रृंखला में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का मेंटर बनाने की घोषणा की गई ?
a) सौरभ गांगुली
b) कपिल देव
c) राहुल द्रविड़
d) महेंद्र सिंह धोनी
15. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के नियमों के अनुसार जांच के बाद किस गेंदबाज के गलत एक्शन के कारण उन्हें घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी से भी निलंबित कर दिया गया ?
a) गेरोफ़ किन्सल
b) आरोन फैंगिसो
c) स्टीव स्मिथ
d) गैरी क्रिस्टन
उत्तर – 1-a 2-c 3-d 4-d 5-a 6-b 7-d 8-a 9-a 10-c 11-b 12-d 13-a 14-c 15-b