शनिवार, 22 अगस्त 2015

कंप्यूटर क्विज

कंप्यूटर क्विज
1. एक RS-232 इंटरफ़ेस है :
(a) एक समांतर इंटरफ़ेस (A parallel
interface)
(b) एक सीरियल इंटरफ़ेस (A serial
interface)
(c) प्रिंटर इंटरफ़ेस (Printer interface)
(d) एक मॉडेम इंटरफ़ेस (A modem
interface)
2. 8085 माइक्रोप्रोसेसर आंकड़ों के
संग्रहण के ____________ को रजिस्टर करते
है
(a) 8 bit
(b) 32 bit
(c) 16 bit
(d) इनमें में कोई नहीं
3. 1MB मोमोरी में आवश्यक एड्रेस लाइन
की संख्या है
(a) 11
(b) 16
(c) 22
(d) इनमें में कोई नहीं
4. दस्तावेज (document) के अंत में आने के
लिए आपको दबना पड़ेगा :
(a) Ctrl + end ky
(b) Ctrl + Home key
(c) Home key
(d) End key
5. OSI मॉडल के चौथे लेयर का नाम :
(a) Application layer
(b) Data link layer
(c) Transport layer
(d) Session layer
6. कंप्यूटर की मेमोरी को सामान्य रूप से
किलोबाइट या मेगाबाइट शब्द के
माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है l एक
बाइट बनी होती है :
(a) Eight decimal digits
(b) Eight binary digits
(c) Two binary digits
(d) Two decimal digits
7. MS. Excel की वर्क शीट में, समुचित
रो (ROW) को छिपाने की लिए किस
शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है?
(a) ctrl + 2
(b) ctrl + 9
(c) ctrl + N
(d) ctrl + R
8. कंप्यूटर में प्रयोग की जाने वाली ‘IC
chips’ बनी होती है —
(a) chromium
(b) silicon
(c) lead
(d) copper
9. CPU में कण्ट्रोल यूनिट का क्या
कार्य होता है :
(a) प्राथमिक संग्रहण में आंकड़ो का
हस्तांतरण
(b) प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन का संग्रहण करना
(c) तार्किक कार्य को करना
(d) प्रोग्राम instrcution को डिकोड
करना
10. ISP है :
(a) इंटरनेट तक पहुँच प्रदान करता है
(b) CPU का रजिस्टर
(c) CPU की फंक्शनल यूनिट है
(d) प्रोसेसर की बनाना
11. FTP है :
(a) ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किया
जाता है
(b) वेब ब्राउज़ करने के लिए इस्तेमाल
किया।
(c) नेटस्केप का हिस्सा है।
(d) कंप्यूटर के बीच फाइल के लिए
हस्तांतरण के लिए एक प्रोटोकॉल है
12. GUI है :
(a) Hardware
(b) Language interpreter
(c) software interface.
(d) an operating systems
उत्तर
1.(b)
2.(a)
3.(a)
4.(d)
5.(c)
6.(b)
7.(c)
8.(b)
9.(c)
10.(a)
11.(d)
12. (c)