इतिहास में आजः 21 अगस्त
दुनिया के सबसे तेज तर्रार धावक यूसैन बोल्ट आज मना रहे हैं जीवन के 29 सालों का जश्न.
100 और 200 मीटर की दौड़ में ओलंपिक और विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले स्टार एथलीट यूसैन बोल्ट का जन्म 1986 में आज ही के दिन जमैका में हुआ था. ये रिकॉर्ड उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में बनाए थे. बोल्ट ने बीजिंग में ही साथियों के साथ 400 मीटर रिले में भी रिकॉर्ड स्थापित किया. 2012 लंदन ओलंपिक में भी उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर दोनों ही रेसें जीतीं और लगातार दो ओलंपिक खेलों (2008 और 2012) में ऐसी दोहरी जीत हासिल करने वाले वह पहले धावक बन गए. यूसैन बोल्ट की रफ्तार के लिए उनके चाहने वाले उन्हें 'लाइटनिंग बोल्ट' भी कहते हैं.
अब तक उनकी झोली में 6 ओलंपिक स्वर्ण पदक हैं. हाल ही में बोल्ट ने कहा कि वह आने वाले सालों में अपना दबदबा कायम रखना चाहते हैं. बोल्ट के मन में 2016 में रियो दे जनेरो के ओलंपिक खेलों के बाद अपना करियर समाप्त करने से पहले कुछ और ओलंपिक पदक जीतने की चाह है.
छोटी दूरी की रेस में नया रिकॉर्ड बनाकर तहलका मचाने वाले बोल्ट इस साल मांशपेशियों में खिंचाव से परेशान रहे हैं. उन्होंने पिछले महीने केमैन द्वीप पर हुई एक रेस में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने 100 मीटर की रेस में 10.09 सेकंड लिया. 2008 में बीजिंग ओलंपिक में जीत के बाद से यूसैन बोल्ट एथलेटिक्स की दुनिया के बेताज बादशाह बने हुए हैं.