शनिवार, 22 अगस्त 2015

CURRENT NEWS DATE:-22/8/2015.

📌चौथी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने रानिल विक्रमसिंघे

श्रीलंका में आम चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद रानिल विक्रमसिंघे ने चौथी दफा श्रीलंका के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की जबकि श्रीलंका की दो बड़ी पार्टियों ने राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने के लिए सत्ता में साझेदारी की है। विक्रमसिंघे 1977 में पहली बार सांसद बनाए गए थे और तब से लेकर अब तक उनकी संसद सदस्यता लगातार बरकरार है।

📌 14 देशों और भारत के नेताओं का दूसरा शिखर सम्मेलन आज

प्रशांत महासागर के 14 देशों और भारत के नेताओं का दूसरा शिखर सम्मेलन आज से जयपुर में शुरु हो रहा है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। गौरतलब है कि सम्मेलन में तीन देशों के राष्ट्रपति, 5 देशों के प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। पहला शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री मोदी की फिजी यात्रा के दौरान पिछले साल हुआ था।