बुधवार, 26 अगस्त 2015

CURRENT AFFAIRS DATE:-25/8/2015.

♻ केंद्र सरकार ने दादर तथा नगर हवेली मूल्य संवर्धित कर (संशोधन) नियमन 2005 को मंजूरी दी.

♻ शिक्षा ऋण चाहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सरकार ने विद्यालक्ष्मी डॉट सीओ डॉट इन वेबसाइट आरंभ की.

♻ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ‘कुम्भ मेला :
मैपिंग द ईफमरल मेगासिटी’ पुस्तक का विमोचन.

♻ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए अभियान स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया का
शुभारंभ.

♻ वर्ष 2015 की भारत-अमेरिका साइबर वार्ता वाशिंगटन, डीसी
स्थित यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टेट में संपन्न हुई.

♻ केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रक्सौल (भारत) से एमलेखगंज (नेपाल) तक पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति हेतु पाइप लाइन के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी दी.

♻ राजागीरी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र संघ द्वारा देश के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले बहादुर सैन्य पुरुषों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित करने
के लिए परम त्याग चक्र नाम से पहल की शुरूआत की गई.

♻ ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने ‘समन्वय’ नामक एक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया.

♻ ब्रिटेन और ईरान ने एक-दूसरे के देश में पुनः अपना
दूतावास खोला.

♻ शैली एन फ्रेजर प्राइस ने लगातार तीसरी बार
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
जीता.

♻ सेरेना विलियम्स ने सिनसिनाटी टेनिस
टूर्नामेंट 2015 का महिला एकल खिताब जीता.

null