शुक्रवार, 21 अगस्त 2015

🇮🇳 गुड मोर्निंग इंडिया 🇮🇳Date:-21/8/2015.

*********🇮🇳**********
🔹जम्मू में गौ हत्या के मामले हिंसा। स्कूल और कोलेज बंध।
🔹झारखण्ड मॊन्सुन विधानसभा सत्र की आज से शुरुआत।
🔹यूपी : लड़की को अगवा  कर किया गेंग रेप।
🔹राजस्थान : निकाय चुनाव में बीजेपी का कमल खिला। 67 पर बीजेपी और 33 सीटो पर कोंग्रेस।
🔹दिल्ली: 27 अगस्त को पटना जायेंगे केजरीवाल।
🔹दिल्ली: भूमि अधिग्रहण मामले में आज कोर्ट में सुनवाई।
🔹मुंबई : आज पेट्रोल पंप की हड़ताल।
🔹अन्ना हजारे को फिर मिला जान से मार देने का धमकी भरा पत्र।
🔹पाकिस्तान में फेंटम फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध।
🔹गुजरात में 25 को होने वाली पाटीदार अनामत रैली का काउंट डाउन शुरू। हर एक की नजर रैली पर।
🔹गुजरात : 25 को अहमदाबाद जीएमडीसी ग्राउंड में पाटीदार अनामत की सभा को मिली मंजूरी।
🔹गुजरात: 25 को ग्राउंड में सुबह महासभा और बाद मैं रैली का हो सकता है आयोजन।
🔹गुजरात: अहमदाबाद जीएमडीसी ग्राउंड 1 लाख की कैपसिटी और रैली में आनेवालो की संख्या करीब 20 लाख से ज्यादा होने की संभावना।
🔹गुजरात: अहमदाबाद रिवर फ्रंट को पार्किंग की मंजूरी। पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
🔹गुजरात: रैली के चलते शहर में हो सकता है ट्राफिक जाम।
🔹गुजरात: रैली को देखते हुए IB की वाच और पुलिस के सख्त सुरक्षा इंतजाम।
🔹गुजरात: 25 को होने वाली रैली के लिए बहार से आनेवाले लोगो की सेवा में 60 हजार पाटीदार स्वयंसेवक तैयार।
🔹गुजरात: आज बड़ोदा जामनगर, देहगाम, धनेरा, बारडोली, पोरबंदर, भरूच, मांडवी में पाटीदार आरक्षण की रैली।
🔹गुजरात: अहमदाबाद डेंटल कोलेज के हेड 60 हजार की रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार।
🔹गुजरात: आज अहमदाबाद में कर्णावती क्लब के 7 डायरेक्टर के बिच चुनाव।
🔹सीएम आनंदीबेन पटेल आज गीर-सोमनाथ के दौरे पर।
🙏संजीव राजपूत-अहमदाबाद🙏