🌊🌀 12वें दक्षिण एशियाई खेल संपन्न, भारत ने 308 पदकों सहित शीर्ष स्थान प्राप्त किया🏅
🌀🏅गुवाहाटी में 16 फरवरी 2016 को 12वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) का समापन हुआ.
🌀🏅केंद्रीय खेलमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में 12 दिन तक चलने वाले इन खेलों की समाप्ति की घोषणा की.
🌀🏅सोनोवाल ने सैग खेलों का झंडा दक्षिण एशियन ओलिंपिक काउंसिल के अध्यक्ष एन रामचंद्रन को दिया,
🌀जिन्होंने इसे 13वें सैग खेलों की आयोजक समिति के चेयरमैन और नेपाल ओलिंपिक समिति के प्रमुख जीवन राम को सौंपा.
🏅भारत ने तीसरी बार इन खेलों की मेजबानी की थी. इससे पहले यह खेल कोलकाता (1987) और मद्रास (1995) में हुए थे.
🌊🌀12वें दक्षिण एशियाई खेल 🏈
🏀भारतीय एथलीटों ने कुल 308 पदक जीते एवं पदक तालिका में प्रथम स्थान अर्जित किया.
🏀इनमें 188 स्वर्ण, 99 रजत और 30 कांस्य पदक शामिल हैं.
🏀श्रीलंका 186 पदक लेकर दूसरे और पाकिस्तान 106 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
🏀गुवाहाटी और शिलांग की संयुक्त मेजबानी में हुए इन खेलों में आठ दक्षेस देशों ने भाग लिया.
🏀ढाका में 2010 में हुए पिछले दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने 90 स्वर्ण सहित कुल 175 पदक जीते थे.
🏀अगले दक्षिण एशियाई खेल नेपाल में आयोजित होंगे. नेपाल ने 1985 में पहले सैग खेलों की मेजबानी की थी और उसने 1999 में भी इन खेलों का आयोजन किया था.🌊 🌀 फिल्मकार आसिफ कपाड़िया ने वर्ष 2016 का ग्रैमी पुरस्कार जीता🏅
🌀अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर में 16 फरवरी 2016 को आयोजित ‘ग्रैमी अवार्ड समारोह 2016’ में भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया ने वर्ष 2016 का ग्रैमी पुरस्कार जीता.
🌊🌀संबंधित मुख्य तथ्य👌�
🏅आसिफ कपाड़िया ने दिवंगत ब्रिटिश गायिका ऐमी वाइनहाउस पर आधारित अपने वृत्तचित्र के लिए यह ग्रेमी पुरस्कार जीता.
🏅 'एमी' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बेस्ट म्यूजिक का गोल्डन ग्रैमोफोन ग्रैमी पुरस्कार मिला. यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल है.
🏅इसके साथ ही भारतीय मूल के एक और संगीतकार जेफ भास्कर को 'अपटाउन फंक' के लिए नॉन-क्लासिकल म्यूज़िक कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
🏅पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर, जो अपनी सोलो एल्बम 'होम' के लिए ग्रैमी में वर्ल्ड म्यूज़िक सेक्शन में नामांकित थीं, कोई अवॉर्ड नहीं जीत पाईं.
🏅संगीतकार रुद्रेश महानथप्पा ने बेस्ट इंस्ट्रूमेंटल कैटेगरी में 'एफ्रो-लैटिन जैज़ सूट' एल्बम के लिए अपना पहला ग्रैमी अवॉर्ड जीता.
🏅टेलर स्विफ्ट के वीडियो 'बाथ ब्लड' को वीडियो ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया.
बुधवार, 17 फ़रवरी 2016
16 FEBRUARY 2016 CURRENT AFFAIRS
You May Also Like
- CURRENT AFFAIRS
करेंट अफेयर्स क्विज: 13 मार्च 2016Mar 13, 2016
- CURRENT AFFAIRS
करेंट अफेयर्स क्विज़ : 11 मार्च 2016Mar 12, 2016
- CURRENT AFFAIRS
डेली करेंट अफेयर्स क्विज 8 मार्च 2016.Mar 09, 2016
- CURRENT AFFAIRS
डेली करेंट अफेयर्स क्विज 7 मार्च 2016.Mar 07, 2016
Labels:
CURRENT AFFAIRS