. भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (भेल) ने 18 फरवरी 2016 को पंजाब के किस शहर में 270 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाई को आरंभ किया ?
a) कपूरथला
b) भटिंडा
c) तरनतारन
d) मोगा
2. भारत ने किस देश के साथ 16 फरवरी 2016 को समन्वित समुद्री गश्त और मानक प्रचालन प्रक्रिया पर हस्ताक्षर किये ?
a) मालदीव
b) बांग्लादेश
c) श्रीलंका
d) म्यांमार
3. लियोनल मेसी ने स्पेन में ला लीगा मैच में खेलते हुए किसी भी खिलाड़ी द्वारा इस लीग में सबसे अधिक कितने गोल करने का रिकॉर्ड बनाया ?
a) 250
b) 280
c) 300
d) 350
4. वर्ष 2013 में पद्म भूषण से सम्मानित एवं ग्वालियर घराने के हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक कौन हैं जिनका 18 फरवरी 2016 को कोलकाता में निधन हो गया ?
a) उस्ताद बिस्मिलाह खान
b) उस्ताद अब्दुल राशिद खान
c) उस्ताद कामिल अली
d) उस्ताद कासिम खान
5. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फरवरी 2016 को परिसीमन अधिनियम के तहत जन प्रतिनिधित्वत अधिनियम 1950 की धारा 9 में संशोधन करने को मंजूरी प्रदान की. इस अधिनियम के द्वारा अभी तक कितनी बार परिसीमन किया जा चुका है ?
a) चार
b) पांच
c) छह
d) सात
6. भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की जीवनी ने बिक्री के मामले में विश्व रिकॉर्ड कायम किया. निम्न में से इसका क्या शीर्षक है?
a) सचिन तेंदुलकर: द मैन
b) सचिन: द लाइफ स्टोरी
c) द प्ले लाइफ
d) प्लेइंग इन माई वे
7. केंद्र सरकार ने 18 फरवरी 2016 को शहरी गरीबों के लिए 4,076 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 81,757 मकानों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की. इसके अंतर्गत कुल कितने राज्यों को शामिल किया गया है?
a) 7
b) 10
c) 9
d) 11
8. केंद्र सरकार ने 18 फरवरी 2016 को शहरी गरीबों के लिए 81,757 मकानों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की. ये निर्माण निम्न में से कुल कितने शहरी क्षेत्रों में प्रस्तावित है?
a) 500
b) 300
c) 100
d) 163
9. भारत ने फरवरी 2016 में निम्न में से किस देश को एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पहली बार हराया?
a) जापान
b) पाकिस्तान
c) चीन
d) कनाडा
10. ऑस्ट्रेलिया के कौन से तेज गेंदबाज 20 फरवरी 2016 से न्यूजीलैंड के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे ?
a) पीटर सिडल
b) गैरी क्रिस्टन
c) एंडी मुडिक
d) वाई एस पॉल
11. निम्न में से किस मशहूर भारतीय गीतकार का नाम सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की किताब में फरवरी 2016 में दर्ज किया गया?
a) समीर अंजान
b) शाहिर लुधियानाबी
c) आनदंजी
d) बप्पी लहरी
12. विश्व 20-ट्वेंटी कप में श्रीलंका के कप्तान के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) अमित जयसूर्यन
b) कपिल वर्धन
c) लसिथ मलिंगा
d) देव आर बर्मन
13. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फ़रवरी, 2016 को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नामांकन को दूरसंचार आयोग के अंशकालिक सदस्य के रूप में मंजूरी दी. इस पद पर नियुक्त अंशकालिक सदस्य का क्या नाम है?
a) रमेश नारायण
b) अमिताभ कांत
c) अरुण जेटली
d) शिवा कान्त ओझा
14. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस प्रणाली की घोषणा की जिसके माध्यम से 13 क्यूबसैट्स और बिना चालक दल वाले ऑरियन अंतरिक्ष यान को 2018 में अपनी पहली उड़ान पर भेजा जाएगा.
a) रॉकेट, स्पेस लॉन्च सिस्टम (एसएलएस)
b) रोकेट प्रणाली
c) रोबोट यान
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
15. प्रख्यात भारतविद प्रोफेसर डेविड शूलमैन को 14 फ़रवरी 2016 को दक्षिण भारत की संस्कृति और साहित्य में धार्मिक अध्ययन में उनके सफल अनुसंधान के लिए प्रतिष्ठित इसराइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार कब प्रदान किया जाता है?
a) इजरायल-फिलिस्तीन आंदोलन दिवस पर
b) इजरायली स्थापना दिवस पर
c) इजरायली स्वतंत्रता दिवस पर
d) यरूशलेम राज्य के वार्षिक समारोह पर
उत्तर – 1-c 2-d 3-c 4-b 5-a 6-d 7-a 8-d 9-c 10-a 11-a 12-c 13-b 14-a 15-c