1. अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने अनिद्रा हेतु जिम्मेवार जीन की पहचान की. इस खोज से अनिद्रा और नींद से जुड़ी परेशानियों के इलाज की दिशा में मदद मिल सकती है. इसकी घोषणा कब की गई?
a) फरवरी 2015
b) फरवरी 2016
c) जनवरी 2016
d) मार्च 2014
2. अक्टूबर 2015 में सत्ता संभालने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली छह दिनों की भारत यात्रा पर हैं यह उनकी कौन सी यात्रा है?
a) पहली
b) पांचवी
c) दूसरी
d) चौथी
3. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच के पहले दिन बनाया. शतक बनाने में कीवी कप्तान ने कितनी गेंद खेली?
a) सिर्फ 44 गेंद
b) सिर्फ 84 गेंद
c) सिर्फ 54 गेंद
d) सिर्फ 64 गेंद
4. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 19 फरवरी 2016 को छह राज्यों में आठ हाइवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी. इनके निर्माण पर कितने करोड़ रुपए खर्च होने अनुमान है?
a) 6,000 करोड़
b) 16000 करोड़
c) 8000 करोड़
d) 9000 करोड़
5. अमेरिका की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट अपने स्टोर की संख्या मौजूदा 21 से साल 2020 तक बढ़ाकर 70 करेगी. इस विस्तार पर कंपनी कितने करोड़ डॉलर तक निवेश करेगी?
a) 28 करोड़ डॉलर से 35 करोड़ डॉलर
b) 34 करोड़ डॉलर से 38 करोड़ डॉलर
c) 24 करोड़ डॉलर से 30 करोड़ डॉलर
d) 32 करोड़ डॉलर से 40 करोड़ डॉलर
6. चौथे आईएमसीओआर के समापन समारोह के दौरान भारत और म्यांमार के बीच आईएमसीओआर के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर भी हस्ताक्षर किए गए. इस दस्तावेज पर म्यांमार में भारत के राजदूत श्री गौतम मुखोपाध्याय की मौजूदगी में भारतीय नौसेना की ओर से किसने हस्ताक्षर किए?
a) कमांडर नकुल आनन्द वीएसएम
b) कमांडर अतुल आनन्द वीएसएम
c) कमांडर तेज पाल यादव
d) कमांडर वी एस नेगी
7. अमरीका की जानी-मानी उपन्यासकार हार्पर ली का 89 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया है. वे अपने लेखन के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित हैं?
a) ओस्कर अवार्ड
b) ग्रेमी अवार्ड
c) पुलित्जर पुरस्कार
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. अमेरिका का स्वतंत्र युवा शोधार्थियो को दिया जाना वाला शीर्ष पुरस्कार 'अर्ली करियर अवार्ड फॉर सांइटिस्ट एंड इंजीनियर्स’ से छह भारतीय-अमेरिकी शोधार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाएगा.
a) राष्ट्रपति बराक ओबामा
b) अमेरिकी रक्षा मंत्री
c) जॉन कैरी
d) पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन
9. 660 मेगावाट क्षमता की बाढ़ सुपर ताप बिजलीघर की दूसरी इकाई से 20 फरवरी 2016 को बिजली उत्पादन शुरू हो गया. इस इकाई का संचालक कौन है?
a) एनटीपीसी
b) यूपी राज्य विद्युत् उत्पादन निगम
c) बीएसईएस
d) टाटा पावर्स
10.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने 20 फरवरी 2016 को हैदराबाद हाउस में अपनी द्विपक्षीय शिखर बैठक में रिमोट कंट्रोल के माध्यम से 140 किलोमीटर लंबी मुज़फ्फरपुर - ढलकेबार पारेषण लाइन का उद्घाटन किया. इससे नेपाल के किस भाग को बिजली की आपूर्ति की जाएगी?
a) उत्तरी नेपाल
b) पूर्वी नेपाल
c) सम्पूर्ण नेपाल
d) केवल काठमांडू
उत्तर- 1-b 2-a 3-c 4-a 5-c 6-b 7-c 8-a 9- a 10.b
सोमवार, 22 फ़रवरी 2016
करेंट अफेयर्स क्विज: 21 फरवरी 2016.
You May Also Like
- CURRENT AFFAIRS
करेंट अफेयर्स क्विज: 13 मार्च 2016Mar 13, 2016
- CURRENT AFFAIRS
करेंट अफेयर्स क्विज़ : 11 मार्च 2016Mar 12, 2016
- CURRENT AFFAIRS
डेली करेंट अफेयर्स क्विज 8 मार्च 2016.Mar 09, 2016
- CURRENT AFFAIRS
डेली करेंट अफेयर्स क्विज 7 मार्च 2016.Mar 07, 2016
Labels:
CURRENT AFFAIRS