1. अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष (आईएफएडी) की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) आर के पचौरी
b) दिनेश शर्मा
c) विकास जिंदल
d) विवेक नायक
2. परिसीमन एवं सीमओं को तय करने हेतु चुनाव आयोग को विशेषाधिकार देने के लिए किस विधेयक को लोकसभा द्वारा मंजूरी दी गयी ?
a) चुनाव अधिनियम (संशोधन) विधयेक 2016
b) विशेष आयोग विधेयक 2016
c) चुनाव आयोग परिसीमन निर्धारण विधेयक 2016
d) चुनाव आयुक्त विशेषाधिकार विधेयक 2016
3. किस राज्य ने आतंकवादी हमले के पश्चात् राज्य में सेना की वर्दी की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया ?
a) दिल्ली
b) गुजरात
c) महाराष्ट्र
d) पंजाब
4. अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा 28 फरवरी 2016 को किस फर्म की सीमेंट कंपनी को अधिग्रहण का निर्णय लिया ?
a) लाफार्ज
b) बिरला सीमेंट
c) जेपी एसोसिएट्स
d) जे के सीमेंट
5. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के उस पूर्व गवर्नर का क्या नाम है जिनके कमांडो को उनकी हत्या के आरोप में 29 फरवरी 2016 को फांसी दी गयी ?
a) सलमान तासीर
b) महमूद कुरैशी
c) यज़फ्ता यासिर
6. किस टेनिस खिलाड़ी ने 28 फरवरी 2016 को दुबई एटीपी टेनिस खिताब जीता?
a) राफेल नडाल
b) स्टेनिसलास वावरिंका
c) रोजर फेडरर
d) डेविड फेररॉ
7. किसे 26 फरवरी 2016 को संसद सदस्यों द्वारा कोसोवो का राष्ट्रपति चयनित किया गया ?
a) ब्रूडी मस्कट
b) एलविस स्टेंसिल
c) हाशिम थाची
d) जोसेफ रूडी
8. 88वें अकादमी पुरस्कार अथवा ऑस्कर पुरस्कार समारोह के दौरान किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया ?
a) लियोनार्डो डिकैप्रियो
b) मार्क रेलांस
c) कॉलिन गिब्सन
d) एलेजांद्रो जी इनारितु
9. भारत में 28 फरवरी 2016 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया. इसका विषय क्या था ?
a) विज्ञान और हम
b) जलवायु परिवर्तन और विज्ञान
c) विज्ञान और राष्ट्रवाद
d) राष्ट्र के विकास में वैज्ञानिक तथ्य
10. तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं डीएमके पार्टी के नेता कौन थे जिनका 28 फरवरी 2016 को निधन हो गया? उनकी प्रसिद्ध फिल्म नन्दू के कारण उन्हें विशेष रूप से जाना जाता है.
a) कुमारीमुथु
b) राजू केवलम
c) चिन्ना यर्वेल्म
d) के आर कटकम
11. किसे 27 फरवरी 2016 को एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ के अध्यक्ष के रूप मंन चयनित किया गया ?
a) रोज्ले प्रेज़ेल्ज़
b) आयरिश प्रिन्सटन
c) जे एफ मूडी
d) टॉम हेन्स
12. ईरान में हुए चुनावों में किस व्यक्ति की अध्यक्षता में पार्टी को भारी बहुमत प्राप्त हुआ ?
a) हामिद इजहारी
b) अब्दुल्ला ब्रुनुस
c) हसन रूहानी
d) अयातुल्ला खौमेनी
13. उस भारतीय व्यक्ति का नाम बताइए जो गोल्डन रील अवार्ड जीतने वाला एशिया का पहला व्यक्ति बना ?
a) ए आर रहमान
b) रेसुल पुकुट्टी
c) लता मंगेशकर
d) अमिताभ बच्चन
14. नवनिर्मित बैंक बोर्ड ब्यूरो के पहले अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
a) जावेद अली
b) डी सुब्बाराव
c) विनोद राय
d) पर्थासार्थी मिश्रा
15. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 29 फरवरी 2016 को लोकसभा में पेश किये गये वर्ष 2016-17 के आम बजट के दौरान देश में कितने नवोदय विद्यालय खोले जाने की घोषणा की गयी ?
a) 62
b) 63
c) 64
d) 65
उत्तर – 1-b 2-a 3-d 4-c 5-a 6-b 7-c 8-a 9-d 10-a 11-a 12-c 13-b 14-c 15-a