जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स - के एन व्यास, पाकिस्तान की संसद आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार किस जीव के फसलों पर आने से विश्व के 2 मिलियन किसानों की खाद्य सुरक्षा समस्या को सुलझाया जा सकता है ?
a) मधुमक्खियां
b) केंचुए
c) सांप
d) मेंढक
2. किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक को 23 फरवरी 2016 को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र का निदेशक नियुक्त किया गया ?
a) के एन व्यास
b) वी के जोसेफ
c) आर के पाटिल
d) के सनथ कुमार
3. किस राज्य ने 23 फरवरी 2016 को मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत मेट्रो रेल के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की ?
a) बिहार
b) मध्य प्रदेश
c) असम
d) अरुणाचल प्रदेश
4. किस देश की संसद को 23 फरवरी 2016 को विश्व में पूरी तरह सौर उर्जा से चलने वाली पहली संसद घोषित किया गया ?
a) अफगानिस्तान
b) पाकिस्तान
c) भारत
d) श्रीलंका
5. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने किस अन्तरराष्ट्रीय समूह के लिए 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मुद्रा विनिमय व्यवस्था अनुबंध को 14 नवम्बर 2017 तक बढ़ाने का निर्णय लिया ?
a) दक्षेस
b) यूरो
c) ब्रिक्स
d) सार्क
6. पर्यटन मंत्रालय द्वारा 22 फरवरी 2016 को लोगों की सफाई सम्बन्धी शिकायतों के निपटान हेतु कौन सा मोबाइल एप्प आरंभ किया गया ?
a) स्वच्छ पर्यटन
b) स्वच्छ भारत
c) सफाई जरुरी
d) साफ़ देश, साफ़ भेष
7. संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस ने 22 फ़रवरी 2016 को सीरिया में युद्ध समाप्ति पर सहमति की घोषणा की. इस पर रूस की ओर से किसने हस्ताक्षर किये ?
a) व्लादिमीर पुतिन
b) सेर्गेई लावरोव
c) अलेक्सेई इवानोविच
d) नोकोलाई पेत्रोविच
8. आईएफएफपी द्वारा पाकिस्तान के सागर सरहदी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनका जन्म कहाँ हुआ था ?
a) अब्बोताबाद
b) दौलताबाद
c) लाहोर
d) नई दिल्ली
9. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष पद हेतु निम्न में से किस व्यक्ति के नाम की घोषणा 23 फरवरी 2016 को की गई ?
a) न्यायमूर्ति जेपी सेठ
b) न्यायमूर्ति नयनतारा सिंह
c) न्यायमूर्ति सुजाता पांडा
d) न्यायमूर्ति एचएल दत्तू
10. राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन संचालन समिति (एनएससीसीसी) की नौंवी बैठक फरवरी 2016 में निम्न में से किस जगह आयोजित की गई?
a) नई दिल्ली
b) पटना
c) हैदराबाद
d) मुंबई
11. फिजी में उष्णकटिबंधीय चक्रवात विंस्टन के कारण 20 फ़रवरी 2016 को आए तूफ़ान के कारण भारी तबाही हुई. तूफ़ान के दौरान हवाओं की गति अनुमानत: कितनी मापी गयी ?
a) 500 किलोमीटर
b) 230 किलोमीटर
c) 330 किलोमीटर
d) 102 किलोमीटर
12. संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस ने सीरिया में युद्ध समाप्ति पर सहमति की घोषणा की. यह समझौता किस तारीख से प्रभावी होगा ?
a) 23 मार्च 2016
b) 27 फ़रवरी 2016
c) 26 नवम्बर 2016
d) 05 मई 2017
13. प्रसिद्ध गायिका भुवनेश्वरी मिश्रा का 67वर्ष की अवस्था में 19 फ़रवरी 2016 को ह्रदयाघात के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया. इन्होने अपना कैरियर किस पौराणिक ओडिया फिल्म से आरम्भ किया?
a) कृष्ण सुदामा
b) सुदामा चरित्र
c) रामायण
d) राधा रमन
14. ई-गवर्नेंस विजन-2020 निम्न में से किस संस्था/आयोग की परियोजना है?
a) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
b) वित्त-मंत्रालय
c) भारत निर्वाचन आयोग
d) केंद्रीय गृह मंत्रालय
15. भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने डब्ल्यूटीए कतर ओपन में चीन की यि फान शू और सेसेइ झेंग को हराकर अब तक कुल कितने युगल ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया ?
a) 39
b) 40
c) 41
d) 42
उत्तर – 1-a 2-a 3-c 4-b 5-d 6-a 7-b 8-a 9-d 10-a 11-c 12-b 13-a 14-c 15-c