मंगलवार, 20 अक्टूबर 2015

"देश और दुनिया की वर्तमान महत्वपूर्ण ख़बरें

🌄20,October,2015,Tuesday🌄

🌴 14,708 गांवों में सूखा घोषित कर दिया. सरकार ने किसानों को राहत देते हुए खेती- बाड़ी और पानी के पंप के बिजली बिलों पर 33.5 फीसदी की छूट देने का भी ऐलान किया है.

🌴अब किसी जरूरतमंद को खून ज्यादा आसानी से
मिल सकेगा. उन जगहों पर भी, जहां खून की अक्सर कमी रहती है, क्योंकि सरकार ने सोमवार को एक से दूसरे ब्लड बैंक में खून के ट्रांसफर की इजाजत दे दी.

🌴 नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी को बाल अधिकारों की रक्षा में
उनके योगदान के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित ‘ह्यूमैनिटेरियन’ पुरस्कार से नवाजा गया है.

🌴 दिल्ली में अब सड़क किनारे बनने वाली मिठाईयों और तमाम स्ट्रीट फूड का नजारा देखने को नहीं मिलेगा. दिल्ली सरकार ने सड़क
किनारे खाना बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोगों के लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया
है.

🌴 देश में ऑनलाइन खरीदारी में दिल्ली सबसे आगे है. यह बात इस सप्ताह ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा
आयोजित बिग फेस्टिवल सेल पर एक उद्योग संघ
द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में कही गई.

🌴 इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ई-कॉमर्स की बढ़ती लोकप्रियता के कारण ई-कैटरिंग सर्विस की शुरुआत की है. अब रेल यात्री अपने मनपसंद खाना या फास्टफूड ऑर्डर कर सकते हैं.

🌴 सूचना तकनीक को अपनाने के चलते स्वीडन
दुनिया का पहला कैशलेस देश बनने जा रहा है. एक
स्टडी के मुताबिक अपराध और आतंक पर काबू पाने में स्वीडन कामयाब रहा है जिसके चलते स्वीडन में लोग अब बिना किसी डर के
डिजिटल पेमेंट करते हैं.

🌴 नेपाली सांसदों ने नया संविधान लागू होने और नई सरकार के गठन के बाद पहली बार किसी महिला को संसद का अध्यक्ष निर्वाचित
किया. संसद ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से यूसीपीएन-माओवादी सांसद ओंसारी घारती मागर को सदन का अध्यक्ष निर्वाचित किया.

🌴 Intex का 3GB रैम वाला बजट फोन लॉन्च
स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने 3GB रैम वाला बजट
स्मार्टफोन Cloud Swift 4G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8,888 रुपये है. गौरतलब है कि इस कीमत में 3GB रैम वाले स्मार्टफोन बाजार में कम हैं.

🌴 ब्लैकबेरी ने अपने पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन Priv की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने इस हैंडसेट का पहला आधिकारिक वीडियो भी जारी किया है.

▪▪▪▪▪▪▪▪▪



Keep visiting This Blog For Latest Educational Updates