शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015

🇮🇳INDIAN✏ ALERTS🇮🇳 "देश और दुनिया की वर्तमान महत्वपूर्ण ख़बरें

🌄16,October,2015,Friday🌄

🌂 गुरुवार मध्यरात्रि से आम आदमी की जेब पर एक
बार फिर बोझ बढ़। डीजल की कीमत में 95 पैसे की वृद्धि की गई है, जो गुरुवार-
शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो गया। पेट्रोल की कीमत में फिलहाल कोई बढ़ोतरी
या कमी नहीं की गई है.

🌂 आधार कार्ड का सामाजिक लाभ की योजनाओं में इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार
को बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल स्वैच्छिक ही होना चाहिए,
अनिवार्य नहीं. पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने इसके साथ ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं है और न ही इसके लिए कोई दबाव बनाया जा सकता है.

🌂राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यातायात के दबाव को कम करने के लिए चार हजार करोड़ की लागत से देश की पहली मेट्रिनो परियोजना शुरू
की जाएगी. केंद्रीय सड़क, परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को
इस बाबत जानकारी दी.

🌂 दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती में इंटरव्यू नहीं होगा.

🌂स्वदेशी कंपनी महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप 300cc
बाइक Mojo लॉन्च कर दी है. फिलहाल इस बाइक
की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.58 लाख रुपये है.
हालांकि कंपनी के मुताबिक, आने वाले समय में
इस बाइक का दाम बढ़ाया जा सकता है.

🌂हाल में ही लॉन्च हुई yedub एप आपकी आवाज
को आपके फेवरेट सुपरस्टार की आवाज में बदल सकती है. यह एप आपको बॉलीवुड के किसी भी एक्टर की आवाज में अपने डायलॉग रिकॉर्ड करने की सुविधा भी देती है.

🌂ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन
डेज सेल में 10 घंटे में 5 लाख हैंडसेट बेचने का दावा किया है. कंपनी के एक बयान के मुताबिक, इतने कम समय में इतने हैंडसेट बेचना एक रिकॉर्ड कायम करने जैसा है.

🌂 एयरसेल के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. कंपनी
जल्द ही अपने ग्राहकों को एक साल तक मुफ्त बेसिक इंटरनेट देने का प्लान लॉन्च करेगी.

🌂 धुरंधर तेज गेंदबाज और कभी टीम इंडिया की गेंदबाजी के रीढ़ की हड्डी रहे जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि वो अभी आईपीएल के एक और सीजन में खेलेंगे.



Keep visiting This Blog For Latest Educational Updates