🌄12,October,2015,Monday🌄
🌐 भारत ने न्यूजीलैंड के साथ उसी के घर में खेली गई
चार मैचों की हॉकी टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत
ली. रविवार को खेला गया चौथा मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा.
🌐CPN-UML के नेता केपी शर्मा ओली को नेपाल का नया प्रधानमंत्री चुना गया है. सुशील कोइराला के 249 मतों की तुलना में 338 मतों के साथ के पी शर्मा ओली नेपाल के नये प्रधानमंत्री चुने गये.
🌐 रेलवे टिकट लेने के लिए हम सब कतारों में लगते हैं.
लेकिन अब इन लाइनों से छुटकारा मिलेगा। रेलवे
विभाग ने टिकट निकालने के लिए UTS मोबाइल एप्लीकेशन और कैश ऐर कॉइन मशीन की शुरूआत की है। सेंट्रल रेलवे के 33 स्टेशनों पर 110 मशीने लगाई गई हैं।
🌐 तमिल फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस मनोरमा का शनिवार देर रात निधन हो गया. 78 साल की मनोरमा को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह
से उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा. चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस लीं.
🌐 ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर हरभजन सिंह को मौका दिया गया है.
Keep visiting This Blog For Latest Educational Updates