सोमवार, 5 अक्तूबर 2015

CURRENT AFFAIRS DATE:-4/10/2015.

शशांक मनोहर दूसरी बार बने बीसीसीआई प्रमुख:
वकील से प्रशासक बने शशांक मनोहर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया जिससे बीसीसीआई में नये युग की शुरूआत हुई और एन श्रीनिवासन का इस खेल संस्था पर दबदबा समाप्त हो गया।

ड्रोन का बाजार 2024 तक 10 अरब डालर पहुंचेगा: विशेषज्ञ
आईएचएस जाने इंटेलिजेंस रिव्यू द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘मानवरहित टोही विमानों के लिए वैश्विक रक्षा और सुरक्षा बाजार इस दशक में सालाना 5.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा जो अभी 6.4 अरब डालर का है.’’

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिंडसे क्लाइन का निधन:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर लिंडसे क्लाइन जिन्हें क्रिकेट इतिहास के 1961 में पहले टाई हुए मैच का आखरी गेंद खेलने के लिए जाना जाता है, उनका 81 साल की उम्र में निधन हो गया।

मारुति ने गुजरात संयंत्र के लिए सुजुकी के साथ समझौते किए:
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के निदेशक मंडल ने उसकी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्प की इकाई के साथ गुजरात में प्रस्तावित कारखाने में 30 वर्ष की अवधि के लिये विनिर्माण ठेके का समझौता करने को मंजूरी दे दी है।



Keep visiting This Blog For Latest Educational Updates