रविवार, 11 अक्टूबर 2015

🇮🇳INDIAN✏ ALERTS🇮🇳 "देश और दुनिया की वर्तमान महत्वपूर्ण ख़बरें पहोंचाये आप तक"

🌄11,October,2015,Sunday🌄

🐚 बिहार में 12 अक्टूबर को पहले चरण के लिए होने
वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान का शोर थम गया है. शनिवार शाम 5 बजे पहले चरण के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो गया. पहले चरण में
49 सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

🐚 20 देशों के वित्त मंत्रियों ने 8 अक्टूबर 2015 को
जलवायु परिवर्तन से होने वाले प्रभावों पर नियंत्रण हेतु वी 20 समूह की शुरुआत की. इस समूह का शुभारंभ पेरु के लीमा में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा
कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के दौरान किया गया.

🐚 मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी ने देश के नए दत्तक नियमों पर आपत्ति दर्ज करते हुए
भारत में अपने गोद लेने की सेवाओं को समाप्त करने का ऐलान कर दिया है। 65 साल पहले नोबल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा द्वारा शुरू किए गए इस समुह ने इस साल
15 अगस्त से बच्चों को गोद देना बंद कर दिया है।

🐚 बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शनिवार को 'इंटरनेशनल मेंटल हेल्थ डे' के दिन 'लिव लव लाफ' फाउंडेशन लांच किया। यह
फाउंडेशन मेंटल हेल्थ के मुद्दे को समर्पित है। यह एक ऐसी संस्था है जो दिमागी स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर बातचीत कर उनके हल निकालने की दिशा में काम करेगी। फांउडेशन का
लोगो आशा और आजादी के विचार पर आधारित है।

🐚 सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए शनिवार को डब्ल्यूटीए चाइना ओपन जीत
लिया जो सत्र में उनका आठवां और लगातार
चौथा खिताब है.

🐚 भारतीय साइकिलिस्ट देबोरा ने ताइवान अंतरराष्ट्रीय क्लासिक टूर्नामेंट में पांच पदक जीते.

🐚 आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू
हो रही हैं पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला.



Keep visiting This Blog For Latest Educational Updates