🌄21,October,2015,Wed.🌄
🌼वीरेंद्र सहवाग, एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही तमाम तूफानी गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों को क्रीज पर नचाने की कुव्वत रखने वाले स्पिनर भी
खौफ खाते थे. प्रशंसक जिसके क्रीज पर होने भर
से मनोरंजक खेल की उम्मीद में रहते थे. उसी सहवाग ने अपने बर्थडे पर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर उन तमाम प्रशंसकों को निराश कर दिया.
🌼 आखिरकार दो साल बाद दिल्ली को लोकायुक्त मिल ही गया. दिल्ली हाईकोर्ट
की पूर्व जज रेवा खेत्रपाल को लोकायुक्त नियुक्त किया जाएगा. खेत्रपाल के नाम का
ऐलान मंगलवार को किया गया.
🌼अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने http://epic.gsfc.nasa.gov/ वेबसाइट शुरू की है, जहां आप रोजाना सूर्य से प्रकाशमान पृथ्वी की पूरी तस्वीर घूमते हुए देख सकते हैं. नासा के अर्थ पॉलीक्रोमेटिक कैमरा
(ईपीआईसी) द्वारा 12 से 36 घंटे पहले खींची गई कम से कम दर्जन भर तस्वीरें अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी जारी करेगी.
🌼 बजट एयरलाइंस एयर एशिया इंडिया ने सोमवार
को अपनी मूल कंपनी एयर एशिया ग्लोबल की सीमित अवधि की बिक्री पेशकश के तहत घरेलू मार्गों पर किरायों में कटौती की है. एयरलाइंस ने 1,299 रुपये तक के निचले स्तर पर किराये की पेशकश की है.
🌼 एपल iPhone 6S को टक्कर देने के लिए सैमसंग का Galaxy S सीरीज का अगला फ्लैग्शिप स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च हो सकता है. यह दावा 'साउथ कोरिया इलेक्ट्रॉनिक टाइम्स' ने किया है.
🌼 फिल्म 'हाउसफुल' सीरीज की तीसरी किश्त
यानी 'हाउसफुल 3' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.
▪▪▪▪▪▪▪▪▪
(रफीक मेमन, मांडवी-कच्छ).
🌻धन्यवाद🌻
▪▪▪▪▪▪▪▪▪
Keep visiting This Blog For Latest Educational Updates