गुरुवार, 22 अक्टूबर 2015

"देश और दुनिया की वर्तमान महत्वपूर्ण ख़बरें

🌄22,October,2015,Thursday🌄

⭐ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को अशोक
चक्र के निशान वाला भारत स्वर्ण-मुद्रा और अन्य योजनाओं की शुरूआत करेंगे. भारत स्वर्ण- मुद्रा 5 ग्राम और 10 ग्राम वजन की होगी.

⭐ भारतीय रेलमंत्री का जीरो एक्सीडेंट का सपना साकार करने के लिए रेलवे मंत्रालय ने अत्याधुनिक सेफ्टी तकनीक अपनाने का मन बना लिया है. इसके लिए देश भर में घूम रही हजारों
ट्रेनों में ऑन बोर्ड सेफ्टी डिवाइस लगाने का रेलवे बोर्ड ने निर्णय ले लिया है.

⭐ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को औद्योगिक
कर्मचारियों का बोनस बढ़ाकर 7,000 रुपये
प्रति महीना कर दिया है. अब उन कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा, जिनका वेतन 21 हजार रुपये प्रति माह है, जबकि पहले यह सीमा 10
हजार रुपये थी. इसमें संशोधन के विधेयक को
कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

⭐ अब याहू पर Google सर्च का रिजल्ट, सर्च इंजन याहू ने गूगल से तीन साल के लिए करार किया है. इसके तहत याहू सर्च करने पर आपको गूगल के सर्च रिजल्ट मिल सकते हैं. कंपनी ने ऐसा अपने सर्च इंजन को और बेहतर व मजबूत करने के लिए किया है.

⭐ आइडिया सेल्युलर की योजना 2016 की पहली
छमाही तक 750 शहरों में 4जी सेवाएं शुरू करने की
है. देश की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर का इरादा अगले वित्त वर्ष से अपनी ब्रांडेड डिजिटल सेवा एप्लिकेशंस मसलन आइडिया म्यूजिक, आइडिया गेम्स, आइडिया मूवीज और
आइडिया डिजिटल वॉलेट पेश करने का है. कंपनी
क्षेत्रीय सामग्री पर ध्यान केंद्रित करेगी.

⭐ दुनिया का पहला 4K डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च,
Sony ने बुधवार को भारत में हाई एंड स्मार्टफोन Xperia Z5 और Xperia Z5 प्रीमियम लॉन्च किए हैं.
इन दोनों ही ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

⭐ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस को अपना मुख्य कोच नियुक्त कर दिया. पिछले चार वर्षो से नाइट राइडर्स के कोच रहे ट्रेवर बेलिस अब इंग्लैंड की
राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हो गए हैं, इसलिए बेलिस की जगह कैलिस को नियुक्त किया गया.

▪▪▪▪▪▪▪▪▪



Keep visiting This Blog For Latest Educational Updates