🌄25,October,2015,Sunday🌄
🔍 वायुसेना में अब महिलाएं भी लड़ाकू विमान उड़ाएंगी. केंद्र सरकार ने वायुसेना
में महिलाओं को लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल
करने को मंजूरी दी.
🔍 एलपीजी गैस सिलेंडर में बार-बार कम गैस मिलने
से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. पेट्रोलियम मंत्रालय एलपीजी सिलेंडर से गैस चोरी रोकने के लिए बाजार में पारदर्शी LPG
सिलेंडर लाने का प्रॉजेक्ट शुरू करने जा रही है.
🔍 सर्दियों में कोहरा और बर्फबारी का सही अनुमान लगा पाना आसान नहीं है. इसमें हमेशा ही गलती की गुंजाइश रहती है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने इसका सही-सही अनुमान
लगाने के लिए वेदर बलून में अब जीपीएस का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.
🔍 एप्पल ने 6 नवंबर को भारत में एप्पल वॉच लॉन्च
करने का ऐलान किया है. कंपनी ने Apple India
की वेबसाइट पर दबे पांव इसका ऐलान किया है.