रविवार, 6 सितंबर 2015

🎾क्रिकेट के कुछ अनजाने तथ्य

विश्व कप क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बनें हैं जिनके बारे में कुछ तो हम जानते हैं और कुछ नहीं। आइए नजर डालते हैं इन्हीं जाने अनजाने तथ्यों पर।   
* 1992 में सचिन टीवी अंपायर के द्वारा आउट दिए जाने वाले पहले बल्लेबाज बने। सचिन को जोंटी रोड्स ने रन आउट किया था। दिलचस्प बात यह है कि उसी टेस्ट मैच के अगले दिन सचिन ने लगभग उसी तरह से जोंटी रोड को भी रन आउट किया।

* क्रिस गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की पहली गेंद पर छक्का मारा।

* इंग्लैंड के एलक स्टीवर्ट का जन्म 8-4-63  में हुआ था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8463 रन बनाए, यह एक संयोग है।
* एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए जाने का आंकड़ा 36 रन का नहीं बल्कि 77 रन का है। ऐसा न्यूजीलैंड के एक घरेलू मैच में हुआ था। आइडिया यह था कि बैट्समैन को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का मौका दिया जाए, ताकि उसकी टीम अपने दो विकेट जल्दी से गंवा दे। गेंदबाज ने ऐसा ही किया और 77 रन लुटाए। हालांकि बाद में मैच का नतीजा ड्रॉ ही रहा।

* क्रिस मार्टिन और बी चंद्रशेखर ने अपने टेस्ट करियर रनों से ज्यादा विकेट लिए हैं। मार्टिन ने 71 मैचों में 123 रन बनाए और 238 विकेट लिए। वहीं बीसी चंद्रशेखर ने 58 मैचों में 167 रन बनाए और 242 विकेट लिए।

* वनडे मैचों में लगातार चार बार मैन ऑफ द मैच जीतने का अवॉर्ड सैरव गांगुली के नाम है।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁