मंगलवार, 1 सितंबर 2015

CURRENT AFFAIRS DATE :- 31/8/2015.

🍀🍀🍀 विधि आयोग (Law Commission of India) द्वारा 31 अगस्त 2015 को जारी की गई अपनी 262वीं रिपोर्ट में मृत्यु-दण्ड (Capital Punishment) के सम्बन्ध में क्या महत्वपूर्ण सिफारिश की है? – आतंकवाद तथा देश पर हमले जैसे मामलों को छोड़कर अन्य सभी मामलों में मृत्यु-दण्ड को तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए

🍀🍀🍀    एलपीजी (LPG) कनेक्शनों के लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन करने तथा ऑनलाइन भुगतान करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई नई योजना का नाम क्या है? – सहज (Sahaj)

🍀🍀🍀 देश के किस उच्च न्यायालय ने “संथारा” (“Santhara”) नामक जैन (Jain) समुदाय की धार्मिक प्रथा को अगस्त 2015 के दौरान अपने दिए एक फैसले में अवैध ठहरा दिया था, जिसके बाद 31 अगस्त 2015 को सर्वोच्च न्यायालय ने उस आदेश पर रोक लगा दी? –राजस्थान उच्च न्यायालय

🍀🍀🍀 सरकार की महात्वाकांक्षी “सबके लिए आवास” (“Housing for All”) योजना के तहत देश के कुल कितने शहरों और कस्बों का चयन इस योजना के क्रियान्वयन के लिए किया गया है जिनमें अगले 6 वर्षों के दौरान देश के शहरी गरीबों को अपना आवास दिलाने के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का खर्च किया जायेगा? – 305

🍀🍀🍀 केन्द्र सरकार ने 31 अगस्त 2015 को किसे नया गृह सचिव (Home Secretary) नियुक्त किया? – राजीव मेहर्षि

🍀🍀🍀  30 अगस्त 2015 को बीजिंग (Beijing) में सम्पन्न हुई 15वीं विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Championships of Athletics) में किस देश ने पहली बार पदक तालिका में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया? – केन्या (Kenya)