बुधवार, 2 सितंबर 2015

CURRENT AFFAIRS IN HINDI.

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली कानून मंत्रालय काअतिरिक्त पदभार ग्रहण किया:
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 31 अगस्त 2015 को दिल्ली के कानून मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया.
राघव चन्द्र राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्षनियुक्त:
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राघव चन्द्र ने 31 अगस्त 2015 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर एवं उनके मध्य चुनाव में राघव चन्द्र को इस पद के लिए चुना गया.
इंडियन बैंक ने इंडपे मोबाइल एप्लिकेशन सेवा कीशुरूआत की:
राज्य के स्वामित्व वाले इंडियन बैंक ने 28 अगस्त 2015 को इंडपे मोबाइल एप्लिकेशन सेवा की शुरूआत की है. इस एप्प का उद्देश्य ग्राहकों को किसी भी समय कहीं से भी बैंक खाते तक उनकी पहुँच को सुगम बनाना है.
मणिपुर विधानसभा ने मणिपुर जन-संरक्षण विधेयक2015 को सर्वसम्मति से पारित किया:
मणिपुर विधान सभा ने 31 अगस्त 2015 को सर्वसम्मति से मणिपुर जन-संरक्षण विधेयक, 2015 को पारित किया. इसके अतिरिक्त सदन ने मणिपुर भू-राजस्व और भूमि सुधार विधेयक, 2015 और मणिपुर की दुकानें और प्रतिष्ठान (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2015 को मंजूरी प्रदान की.
जै‍व प्रौ‍द्योगिकी संबंधी परियोजनाओं हेतु वैब सक्षमपरियोजना प्रबंधन सूचना प्रणाली का शुभारंभ:
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 31 अगस्त 2015 को जै‍व प्रौ‍द्योगिकी विभाग (डीबीटी) की परियोजनाओं के लिए वैब सक्षम परियोजना प्रबंधन सूचना प्रणाली का प्रारम्भ किया.